Electricity Crisis in Shahjahnpur : शाहजहांपुर में ओवरलोडिंग में 15 ट्रासंफार्मर फुंके, बिजली संकट गहराया

Electricity Crisis in Shahjahnpur कोयला किल्लत की राष्ट्रव्यापी समस्या से छाए बिजली संकट के बीच ओवरलोडिंग से ट्रांसफार्मर खराब होने लगे है। सोमवार को कटरा उपकेंद्र के फीडरों पर लगे 6 ट्रासंफार्मर फुंक गए। इसी तरह ढका घनश्याम उपकेंद्र पर ट्रांसफार्मर फुंककर खराब हो गया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 02:59 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 02:59 PM (IST)
Electricity Crisis in Shahjahnpur : शाहजहांपुर में ओवरलोडिंग में 15 ट्रासंफार्मर फुंके, बिजली संकट गहराया
Electricity Crisis in Shahjahnpur : शाहजहांपुर में ओवरलोडिंग में 15 ट्रासंफार्मर फुंके, बिजली संकट गहराया

बरेली, जेएनएन। Electricity Crisis in Shahjahnpur : कोयला किल्लत की राष्ट्रव्यापी समस्या से छाए बिजली संकट के बीच ओवरलोडिंग से ट्रांसफार्मर खराब होने लगे है। सोमवार को कटरा उपकेंद्र के फीडरों पर लगे 6 ट्रासंफार्मर फुंक गए। इसी तरह ढका घनश्याम उपकेंद्र पर 2 निगोही, अटसलिया में 4 तथा खुटार, बंडा , खुदागंज में एक एक ट्रांसफार्मर डैमेज (फुंककर खराब) हो गया। इससे बिजली संकट और गहरा गया है।

सोमवार को शहर में बिजली की आंखमिचौली बनी रही। विद्युत वितरण खंड प्रथम समेत पुवायां, तिलहर तथा जलालाबाद से जुड़े नगर निकाय तथा तहसील क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बाधित रही। दोनों क्षेत्रों में दो से साढ़े चार घंटे तक की आपात कटौती हुई।

निलंबन पर जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने जताया विरोध

निजी नलकूप लाइन पर अवैध लाइन बनवाने के मामले में अधीक्षण अभियंता रामनरेश सरोज ने राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के जिलाध्यक्ष तथा जलालाबाद में कार्यरत अवर अभियंता प्रदीप राय को निलंबितकर दिया। एसई की कार्रवाई को संगठन ने द्वेषपूर्ण व एकतरफा बताते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। निलंबन वापसी न होने पर आंदोलन का भी एलान कर दिया।

अधीक्षण अभियंता कार्यालय में जिले भर से जुटे अवर अभियंताओं ने राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन शाखा जिला अध्यक्ष इंजीनियर प्रदीप राय के खिलाफ की गई कार्रवाई को अनैतिक व अन्यायपूर्ण बताते हुए निलंबन वापसी की मांग की। चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई वापस न हुई तो कार्य बहिष्कार के साथ प्रदर्शन किया जाएगा।

इस दौरान अवर अभियंताओं ने संगठन की ओर से अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन देकर लैपटॉप कंप्यूटर, मोबाइल आदि संसाधनो की कमी पर ध्यानाकर्षण करते हुए निस्तरण की मांग की। धरना प्रदर्शन में दिनेश कुमार, गजेंद्र पाल, संजीव कुमार, जेपी भगत, आरके सैनी, रजनीश चंद्र, अजीत सिंह, आदर्श कुमार, नंदलाल, एसएस प्रसाद आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी