बरेली मंडल के उपभोक्ताओं पर बकाया 11 अरब रुपये बिजली का बिल, जानिए कितने उपभाेक्ता है बिजली विभाग के कर्जदार

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एमवीवीएनएल) के बरेली जोन में करीब साढ़े पांच लाख ऐसे विद्युत उपभोक्ता हैं जिन्होंने बिजली कनेक्शन लगने के बाद से बिल ही नहीं जमा किया। इनका बकाया जोड़ा गया तो 11 अरब रुपये से भी ज्यादा निकला।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 05:30 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 05:30 PM (IST)
बरेली मंडल के उपभोक्ताओं पर बकाया 11 अरब रुपये बिजली का बिल, जानिए कितने उपभाेक्ता है बिजली विभाग के कर्जदार
बरेली मंडल के उपभोक्ताओं पर बकायाा 11 अरब रुपये बिजली का बिल

बरेली, जेएनएन। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एमवीवीएनएल) के बरेली जोन में करीब साढ़े पांच लाख ऐसे विद्युत उपभोक्ता हैं जिन्होंने बिजली कनेक्शन लगने के बाद से बिल ही नहीं जमा किया। इनका बकाया जोड़ा गया तो 11 अरब रुपये से भी ज्यादा निकला। इनमें सबसे ज्यादा बरेली जिले के बकाएदार हैं, शहर और ग्रामीण क्षेत्र को मिलाकर यहां करीब चार अरब रुपये का बिजली बिल बाकी है। अब शासन ने सख्ती कर ऐसे बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश बिजली महकमे को दिए हैं।

बरेली मंडल की स्थिति पर एक नजर 

- 04 जिले हैं एमवीवीएनएल बरेली जोन के अधीन

- 20 डिवीजन के जरिए उपभोक्ताओं को मिलती है बिजली

- 1.40 फीसद ही बरेली शहर में डिफाल्टर बिजली बिल बकाएदार

- 12 फीसद बिजली उपभोक्ताओं पर मंडल में हुई कार्रवाई

- 17.30 प्रतिशत कार्रवाई के साथ पीलीभीत जिला मंडल में अव्वल

- 17.02 फीसद बकाएदारों के खिलाफ बरेली शहर में एक्शन

- 9.05 प्रतिशत डिफाल्टर बकाएदार ही बरेली ग्रामीण में रडार पर चढे

- 11 फीसद के करीब कार्रवाई हो चुकी शाहजहांपुर में

- 13.22 प्रतिशत बदायूं के बकाएदारों पर हो चुका एक्शन

पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं के हाल 

मंडल का बदायूं जिला भी बरेली से खास पीछे नहीं है। यहां करीब 1.43 लाख बकाएदारों ने कनेक्शन लगने के बाद अभी तक बिजली बिल जमा नहीं किया। इन पर करीब 3.44 अरब रुपये बकाया है। वहीं, पीलीभीत जिले में लगभग 75 हजार लोगों पर करीब सवा अरब रुपये और शाहजहांपुर में 1.59 लाख लोगों पर लगभग 3.12 अरब रुपये का बिजली बिल अब तक बकाया है।

44,646 बकाएदारों के कट चुके कनेक्शन 

मंडल में कनेक्शन लगने के बाद से अभी तक बिजली बिल जमा नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है। 11 जून तक 44,646 लोगों के बिजली कनेक्शन अस्थाई रूप से काट दिए गए हैं। कनेक्शन काटने में सबसे आगे बदायूं रहा, यहां करीब 15 हजार बिजली कनेक्शन काटे जा चुके हैं। वहीं, बरेली शहर में महज 70 के करीब कनेक्शन ही अभी तक अस्थाई रूप से कटे हैं।

सर्कल बकाएदार कुल बकाया (अरब रुपये में)

बदायूं 1,43,540 3.44

बरेली ग्रामीण 1,73,168 3.70

पीलीभीत 75,294 1.16

शाहजहांपुर 1,59,255 3.12

बरेली शहर 7,826 0.24

डिवीजन 5,59,083 11.67 अरब रुपये

लंबे समये से बिजली बिल बकाया रखने वाले या अभी तक कभी बिल जमा न करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई हो रही है। मंडल भर में अभियान शुरू किया जा चुका है। - तारिक मतीन, मुख्य अभियंता, बरेली मंडल

chat bot
आपका साथी