Electric Buses News : बरेली में चार्जिंग स्टेशन का 90 फीसद काम पूरा, जल्द चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें

Electric Buses News शहर में इलेक्ट्रिक बसें चलाने की कवायद तेजी से पूरी हो रही है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत स्वाले नगर में बसों का चार्जिंग स्टेशन बनाने का करीब 90 फीसद काम पूरा कर लिया गया है। वातानुकूलित बसें मिलते ही शहर में यातायात सुगम हो जाएगा।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 05:44 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 05:44 PM (IST)
Electric Buses News : बरेली में चार्जिंग स्टेशन का 90 फीसद काम पूरा, जल्द चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें
Electric Buses News : बरेली में चार्जिंग स्टेशन का 90 फीसद काम पूरा, जल्द चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें

बरेली, जेएनएन। Electric Buses News : शहर में इलेक्ट्रिक बसें चलाने की कवायद तेजी से पूरी हो रही है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत स्वाले नगर में बसों का चार्जिंग स्टेशन बनाने का करीब 90 फीसद काम पूरा कर लिया गया है। वातानुकूलित बसें मिलते ही शहर में यातायात सुगम हो जाएगा।

स्वाले नगर में बन रहा चार्जिंग स्टेशन

शासन ने महानगरों में वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना बनाई है। इसके तहत जिलों को शासन की ओर से इलेक्ट्रिक बसें दी जा रही हैं। बरेली को भी 25 बसें दी जानी है। इन बसों के संचालन के लिए रूट तैयार किया जा चुका है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत स्वाले नगर में बसों का चार्जिंग स्टेशन बनाया जा रहा है।

सितंबर के अंत तक निर्माण पूरा हाेने की उम्मीद

यहां बसें खड़ी होकर चार्ज की जा सकेंगी। इसका अगस्त में निर्माण पूरा होना था, लेकिन फिलहाल 90 फीसद निर्माण पूरा हुआ है। सितंबर तक निर्माण पूरा हो जाएगा। इसके बाद जल्द बसें मिलने की उम्मीद अधिकारी कर रहे हैं। बरेली स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ अभिषेक आनंद का कहना है कि शहर में जल्द इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। इसके लिए चार्जिंग स्टेशन का निर्माण लगभग पूरा किया जा चुका है।

इन रूटों पर दौडेंगी इलेक्ट्रिक बसें

रेलवे जंक्शन से वाया कचहरी, चौपुला, सीबीगंज आइटीआइ, रबड़ फैक्ट्री

रेलवे जंक्शन से अयूब खान चौराहा, चौपुला चौराहा, मिनी बाईपास, इज्जत नगर, भोजीपुरा

रेलवे जंक्शन से श्यामगंज, सेटेलाइट, रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, रिठौरा

सुभाष नगर से थाना बारादरी वाया चौपुला, आइवीआरआइ रोड, जनकपुरी, मॉडल टाउन

कुआंटांडा से श्यामगंज वाया बिथरी चैनपुर, जाट रेजीमेंट सेंटर, नरियावल

श्यामगंज से फरीदपुर वाया पीएसी गेट, रजऊ, मानस स्थली स्कूल

ये निर्धारित किया गया किराया

किलोमीटर - किराया

शून्य से तीन - पांच रुपये

तीन से छह - 10 रुपये

छह से 11 - 15 रुपये

11 से 15 - 20 रुपये

15 से 20 - 25 रुपये

20 से 25 - 30 रुपये

25 से अधिक - 35 रुपये

chat bot
आपका साथी