बरेली में चुनाव, नवरात्र और रमजान, संक्रमण से बचने की असल परीक्षा अब

कोरोना महामारी ने अपने जिले में ही नहीं बल्कि पूरे देश में विकराल रूप ले रहा है। मंगलवार को संक्रमितों का आंकड़ा जिले में भी तीन सौ पार पहुंच गया। ऐसे में चुनाव नवरात्र और रमजान के अलावा सहालग और अन्य त्योहार भी नजदीक हैं। अब संक्रमण से बचने की असल परीक्षा है। सरकार और जिला प्रशासन ने भी गाइड लाइन जारी कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 04:58 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 04:58 AM (IST)
बरेली में चुनाव, नवरात्र और रमजान, संक्रमण से बचने की असल परीक्षा अब
बरेली में चुनाव, नवरात्र और रमजान, संक्रमण से बचने की असल परीक्षा अब

बरेली, जेएनएन : कोरोना महामारी ने अपने जिले में ही नहीं बल्कि पूरे देश में विकराल रूप ले रहा है। मंगलवार को संक्रमितों का आंकड़ा जिले में भी तीन सौ पार पहुंच गया। ऐसे में चुनाव, नवरात्र और रमजान के अलावा सहालग और अन्य त्योहार भी नजदीक हैं। अब संक्रमण से बचने की असल परीक्षा है। सरकार और जिला प्रशासन ने भी गाइड लाइन जारी कर दी है। मंगलवार को नवरात्र शुरू हुए तो इसका पालन कराया जाना भी शुरू कर दिया गया। अब जिम्मेदारी हम सभी की है। घर से निकलें तो मास्क लगाएं और बाजार में शारीरिक दूरी का पालन करें। मंदिर में पांच से अधिक को नहीं मिला प्रवेश

मंगलवार से नवरात्र की शुरुआत हुई तो मंदिरों में गाइड लाइन का पालन कराने के लिए पहल शुरू कर दी गई। शहर के कालीबाड़ी स्थित काली मंदिर, हरी मंदिर, चौरासी घंटा मंदिर आदि में पूजा करने वाली महिलाओं को पांच पांच कर ही प्रवेश दिया गया। मास्क की अनिवार्यता की गई और घंटा आदि बजाने पर प्रतिबंध रहा। सहालग बाजार में नियमों का पालन जरूरी

नवरात्र, रमजान के अलावा सहालग भी शुरू हो गई है। ऐसे में खरीदारी करने वाले लोग बाजार में उमड़ रहे हैं। शुरुआती दिनों में लापरवाही दिखा रहे दुकानदारों से जब व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने अपील की तो दुकानदारों ने रस्सी आदि बांधना शुरू कर दिया। लोगों को शारीरिक दूरी का पाठ पढ़ाया और मास्क भी दिए। व्यापारी गिरीश अग्रवाल, गुलशन सब्बरवाल ने बताया कि बाजार में नियमों का पालन कराने के लिए यह सिलसिला जारी रहेगा। रमजान में भी बरतेंगे सतर्कता

मंगलवार को चांद का दीदार होते ही रमजान मुबारक सुनाई देने लगा। इस दौरान लोगों ने एहतियात बरतते हुए गले मिलने की जगह मोबाइल या सामने खड़े होकर ही मुबारकबाद देना उचित समझा। दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन की ओर से भी संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए एहतियात बरतने की सलाह दी गई। वहीं शहर के सैलानी बाजार में भी पहले की तरह भीड़ नजर नहीं आई। जो लोग बाजार आए, वह मास्क लगाए दिखाई दिए। लोगों की बात

- जिला प्रशासन की ओर से जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार ही मंदिर में पूजा पाठ कराया जा रहा है। संक्रमण बढ़ रहा है, लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए। - पं. किशोर नाथ, नवदुर्गा मंदिर, बजरिया मोतीलाल

- मंदिर आने वाले सभी लोगों को मास्क लगाने के लिए कहा गया है। संक्रमण से बचाव के लिए मंदिर में एक बार में पांच लोगों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। - पं. मुकेश मिश्रा, नवदुर्गा मंदिर, रोहड़ीटोला - बाजार आने वालों को शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए कहा जा रहा है। सतर्कता में जागरूकता अभियान से जुड़कर सभी को इसके लिए जागरूक कर रहे हैं। - गुलशन सब्बरवाल, व्यापारी

- सहालग, नवरात्र और रमजान के चलते बाजार में भीड़ आ रही है, लेकिन सभी को मास्क लगवाया जा रहा है। दुकानदारों और ग्राहकों को भी जागरूक किया जा रहा है। - गिरीश अग्रवाल, व्यापारी - रमजान के पाक मौके पर लोग संभल कर रहें। संक्रमण के कारण स्थितियां बिगड़ रही हैं। घर से निकलें तो मास्क लगाकर ही। बाहर निकलने के दौरान दूरी बनाएं रखें। - चौधरी अनवार, संस्थापक भारतीय राष्ट्रवादी संघ - मतदान के दौरान सभी मतदान कर्मियों, पीठासीन अधिकारियों को कोविड गाइड लाइन का पालन कराने के लिए कहा गया है। किसी भी तरह से भीड़ न होने दें। मतदान केंद्रों पर मतदान करने वालों को दूरी बनाकर खड़ा कराएं। - चंद्रमोहन गर्ग, सीडीओ

chat bot
आपका साथी