बदायूं में वोट डालने को कतार में लगे बुजुर्ग की मौत

लोकतंत्र का उत्सव बालकराम के लिए जीवन का अंतिम उत्सव साबित हुआ। बूथ पर लगी लाइन में वह गश खाकर जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 11:23 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 05:39 PM (IST)
बदायूं में वोट डालने को कतार में लगे बुजुर्ग की मौत
बदायूं में वोट डालने को कतार में लगे बुजुर्ग की मौत

जेएनएन, बदायूं : लोकतंत्र का उत्सव बालकराम के लिए जीवन का अंतिम उत्सव साबित हुआ। वह सुबह वोट डालने के लिए बूथ पर लगी लाइन में खड़े थे। इस बीच अचानक उनकी तबीयत खराब हुई और वह गश खाकर जमीन पर गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। वे दुनिया छोड़ चुके थे। सूचना पर परिवार वाले शव अपने साथ घर ले गए।

अलापुर थाना क्षेत्र के गांव जगत निवासी बालकराम (60) मंगलवार तैयार होकर जोश के साथ बूथ संख्या 145 पर मतदान करने पहुंच गए। चूंकि, सुबह धूप कम थी, ऐसे में मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई थी। इसी कतार में बालकराम भी शामिल हो गए। करीब आधा घंटा खड़े रहने के दौरान उन्हें पसीना आने लगा। आसपास मौजूद मतदाताओं के मुताबिक उनकी जुबान लडख़ड़ाई और वह जमीन पर गिर पड़े। आसपास के लोगों समेत वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें उठाना चाहा तो शरीर ठंडा पड़ चुका था। आनन-फानन में एंबुलेंस से उन्हें स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत का आधार पर हार्ट अटैक बताया गया है।  

chat bot
आपका साथी