Indian Railways Latest News: काशी विश्वनाथ समेत आठ ट्रेनें गुरुवार से निरस्त, राजधानी सहित कई के बदले रुट, जानिए कब तक रहेगी परेशानी

Indian Railways Latest News शाहजहांपुर में लाइन जोड़ने का काम शुरु होने से पहले ही रेलवे की ट्रेन व्यवस्था प्रभावित होगी।जिसके चलते गुरुवार से आठ ट्रेने जहां 28 जुलाई तक के लिए निरस्त कर गई है वही राजधानी जैसी वीआइपी गाड़ियों के रुट भी बदले गए है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 12:59 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 12:59 PM (IST)
Indian Railways Latest News: काशी विश्वनाथ समेत आठ ट्रेनें गुरुवार से निरस्त, राजधानी सहित कई के बदले रुट, जानिए कब तक रहेगी परेशानी
Indian Railways : काशी विश्वनाथ समेत आठ ट्रेनें गुरुवार से निरस्त

बरेली, जेएनएन। Indian Railways Latest News: शाहजहांपुर में लाइन जोड़ने का काम शुरु होने से पहले ही रेलवे की ट्रेन व्यवस्था प्रभावित होगी।जिसके चलते गुरुवार से आठ ट्रेने जहां 28 जुलाई तक के लिए निरस्त कर गई है, वही राजधानी जैसी वीआइपी गाड़ियों के रुट भी बदले गए है। इसके साथ ही कई ट्रेनों को भी रास्ते में ब्रेक देकर चलाया जाएगा।

दरअसल रेलवे की ट्रेन व्यवस्था के प्रभावित होने का कारण पूर्वोत्तर रेलवे की लाइन को उत्तर रेलवे की लाइन से जोड़ना है।पूर्वोत्तर रेलवे की छोटी लाइन को बड़ी लाइन में बदला जा रहा है। लाइन में परिवर्तन का यह कार्य बरेली मंडल के सिटी व पीलीभीत होते हुए शाहजहांपुर पहुंच गया है।जहां पूर्वोत्तर लाइन को उत्तर रेलवे की लाइन में जोड़े जाने का कार्य शुरु होना है।जिससे देश के विभिन्न स्टेशनों से ट्रेनों का संचालन पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों तक हो सके।इसके साथ ही शाहजहांपुर के पुराने पूर्वोत्तर रेलवे स्टेशन खत्म हो कर उत्तर रेलवे के स्टेशन से जुड़ जाएगा।प्री एनआइ 22 जुलाई से और यार्ड रिमाडलिंग 24 जुलाई से शुरू होगी।यह काम 28 जुलाई तक चलेगा।प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि इस कारण कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है और कई ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा।

.निरस्त ट्रेनों की सूची

- बरेली-प्रयाग एक्सप्रेस 27 जुलाई को

- वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस 27 जुलाई को

- लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 24 जुलाई से 28 जुलाई तक

- वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस 24 जुलाई से 28 जुलाई तक

- प्रयाग-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस 24 जुलाई से 28 जुलाई तक

- मंडुवाडीह-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 24 जुलाई से 28 जुलाई तक

बदले मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

सभी ट्रेनें मुरादाबाद के बजाय लखनऊ-कानपुर- गाजियाबाद होकर चलेंगी

- दानापुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 24 जुलाई से 27 जुलाई तक

- नई दिल्ली दानापुर एक्सप्रेस 25 जुलाई से 28 जुलाई तक

- लखनऊ-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस 24 जुलाई से 27 जुलाई तक

- नई दिल्ली से लखनऊ एसी एक्सप्रेस 25 जुलाई से 28 जुलाई तक

- लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस 24 जुलाई से 27 जुलाई तक

- जम्मूतवी से गोरखपुर जाने वाली एक्सप्रेस 24 जुलाई को

- जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस 27 जुलाई को

- नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 27 जुलाई को

- नई दिल्ली-राजगीर क्लोन एक्सप्रेस 24 जुलाई को

बीच रास्ते में रोककर चलाई जाने वाली ट्रेनें

ट्रेनों को तीन घंटे से आधे घंटे तक रोका जाएगा

- दरंभगा-अमृतसर एक्सप्रेस 22 जुलाई को

- जम्मूतवी-कोलकता एक्सप्रेस 26 जुलाई को

- जम्मूतवी- हावड़ा एक्सप्रेस 25 जुलाई को

- लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 25 जुलाई को

- अमृतसर कोलकाता एक्सप्रेस 27 जुलाई को 

chat bot
आपका साथी