रुहेलखंड विवि से संबद्ध 388 कालेजों के आठ हजार परीक्षार्थी देंगे इंप्रूवमेंट परीक्षा

महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय की इंप्रूवमेंट (परीक्षा सुधार) मंगलवार से शुरू होने जा रही हैं। इसके लिए कुल 4

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 02:32 AM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 02:32 AM (IST)
रुहेलखंड विवि से संबद्ध 388 कालेजों के आठ हजार परीक्षार्थी देंगे इंप्रूवमेंट परीक्षा
रुहेलखंड विवि से संबद्ध 388 कालेजों के आठ हजार परीक्षार्थी देंगे इंप्रूवमेंट परीक्षा

बरेली, जेएनएन: महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय की इंप्रूवमेंट (परीक्षा सुधार) मंगलवार से शुरू होने जा रही हैं। इसके लिए कुल 48 केंद्र बनाए गए हैं, इन पर 388 कालेज के आठ हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के दौरान भी कोरोना संक्रमण के लिए आई गाइडलाइन के साथ नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बीते वर्ष हुई परीक्षा में कम अंक पाने वाले और फेल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए कराई जाने वाली इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए सोमवार को यूनीवर्सिटी और कालेजों में तैयारी की जा रही है। इस बार परीक्षा तीन घंटे की होगी। इससे पहले कोविड काल में समय दो घंटे किया गया था, जिसमें प्रश्नों की संख्या भी घटाई गई थी। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह नकल विहीन कराई जाएगी। परीक्षाएं दो पाली में होगी, पहली बाली सुबह दस बजे से एक बजे और दूसरी पाली दोपहर दो से शाम पांच बजे तक चलेगी। सभी महाविद्यालयों को उनके सेंटर में छात्रों की संख्या पहले ही वेबसाइट के जरिए बता दी गई थी। इंप्रूवमेंट परीक्षा की तैयारियां बरेली कॉलेज में भी होती रहीं। बरेली कॉलेज में 12 कॉलेजों का सेंटर बनाया गया है। जिनमें 2043 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बरेली कॉलेज के प्राचार्य डा. अनुराग मोहन ने बताया कि तैयारी पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा कोविड नियमों का पालन करते हुए ही कराई जाएंगी। वर्जन

इंप्रूवमेंट परीक्षा 19 जनवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षा के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। सभी परीक्षा केंद्रों को कोविड गाइड लाइन के पालन के साथ परीक्षा कराने के लिए कहा गया है।

- डॉ. अमित कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी, एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय

chat bot
आपका साथी