बरेली में दारोगा भर्ती के नाम पर आइपीएस बनकर ठगे आठ लाख, थमाया फर्जी ट्रेनिंग लेटर

Fake IPS News खुद को आइपीएस अधिकारी बताकर युवक ने दारोगा पद पर भर्ती के नाम से आठ लाख की ठगी कर ली। झांसे में आया युवक परीक्षा में फेल हो गया इसके बावजूद फर्जी ट्रेनिंग लेटर थमा दिया गया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 11:38 AM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 11:38 AM (IST)
बरेली में दारोगा भर्ती के नाम पर आइपीएस बनकर ठगे आठ लाख, थमाया फर्जी ट्रेनिंग लेटर
बरेली में दारोगा भर्ती के नाम पर आइपीएस बनकर ठगे आठ लाख, थमाया फर्जी ट्रेनिंग लेटर

बरेली, जेएनएन। Fake IPS News : खुद को आइपीएस अधिकारी बताकर युवक ने दारोगा पद पर भर्ती के नाम से आठ लाख की ठगी कर ली। झांसे में आया युवक परीक्षा में फेल हो गया, इसके बावजूद फर्जी ट्रेनिंग लेटर थमा दिया गया। एसएसपी के आदेश पर शुक्रवार को सुभाषनगर पुलिस ने गब्बर सिंह, दिलीप सिंह उर्फ टीटू चौहान व उसके भाई अजय चौहान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

सुभाषनगर के बदायूं रोड निवासी विष्णु कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2016 में उन्होंने दारोगा भर्ती का फार्म भरा था। इसी दौरान आंवला के वीरपुरा निवासी रिश्तेदार गब्बर सिंह ने उनकी मुलाकात रामपुर गार्डन निवासी दिलीप सिंह उर्फ टीटू चौहान व उसके भाई अजय चौहान कराई।

दिलीप ने खुद को आइपीएस अधिकारी बताते हुए दारोगा पद पर भर्ती कराने के बदले आठ लाख रुपये मांगे। झांसे में आकर विष्णु कुमार सिंह ने धीरे-धीरे करके आठ लाख रुपये दे लिए। 14 सितंबर 2017 को विष्णु ने परीक्षा दी। परीक्षा के बाद ही ठगों ने उनको ट्रेनिंग लेटर दे दिया।

इसके बाद जब परीक्षा रिजल्ट आया तो उसमें विष्णु फेल हो गया था। इस पर उसे ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने बतौर साक्ष्य कॉल रिकार्डिग की बात कहते हुए रुपये वापस मांगे तो आरोपितों ने चार लाख का चेक दिया, जो बाउंस हो गया। पीड़ित ने एसएसपी से गुहार लगाई तो उनके आदेश पर तीनों आरोपितों पर मुकदमा दर्ज हुआ।

घर पर बना रखा है कार्यालय

पीड़ित विष्णु कुमार ने बताया कि अपने रिश्तेदार के साथ वह दिलीप के घर कई बार गए। घर पर उसने बकायदा आइपीएस अधिकारी की तरह कार्यालय बना रखा है। उसने ट्रृ कॉलर पर अपना नंबर भी आइपीएस एसोसिएशन दिल्ली के नाम से सेव कर रखा है। पीड़ित के मुताबिक, बारादरी थाने में एक आरोपित के खिलाफ पहले भी मुकदमा दर्ज हो चुका है। जिसमें वह जेल भी जा चुका है। 

chat bot
आपका साथी