Effect of Coronavirus Infection : नाइट कर्फ्यू के बाद बरेली में ट्रेनों के साथ बसों में घटे यात्री, सैकड़ों ने टिकट कराएं कैंसिल, सबसे ज्यादा हरिद्वार जाने वाले लोगों ने रद कराए टिकट

Effect of Coronavirus Infection महानगरों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाए जाने के बाद से लोगों को अब कोरोना संक्रमण का डर सताने लगा है। लोगों ने ट्रेनों के साथ बस से यात्रा करना कम कर दिया है।ट्रेनों में हजारों की संख्या में केवल हरिद्वार के ही टिकट कैंसिल हुए।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 05:45 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 05:45 PM (IST)
Effect of Coronavirus Infection : नाइट कर्फ्यू के बाद बरेली में ट्रेनों के साथ बसों में घटे यात्री, सैकड़ों ने टिकट कराएं कैंसिल, सबसे ज्यादा हरिद्वार जाने वाले लोगों ने रद कराए टिकट
रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू होने के बाद शनिवार को बरेली जंक्शन पर यात्रियों की संख्या कम दिखी।

बरेली, जेएनएन।Effect of Coronavirus Infection : महानगरों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाए जाने के बाद से लोगों को अब कोरोना संक्रमण का डर सताने लगा है। लोगों ने ट्रेनों के साथ बस से यात्रा करना कम कर दिया है। शनिवार को बसों के साथ ट्रेनों में कम सवारियां दिखी। वहीं ट्रेनों में शुक्रवार तक हजारों की संख्या में केवल हरिद्वार के ही टिकट कैंसिल हुए। रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू होने के बाद शनिवार को बरेली जंक्शन पर यात्रियों की संख्या कम दिखी। जंक्शन वाणिज्य विभाग के मुताबिक शनिवार को अवध असम कोविड स्पेशल में बैठने वालों की संख्या 63, लखनऊ-काठगोदाम स्पेशल में 263, डिब्रूगढ़ राजधानी में 51, पूर्णागिरि जनशताब्दी में 30 यात्री चढ़े। जबकि डिब्रूगढ़ राजधानी से उतरने वालों की संख्या 63, अवध असम से उतरने वालों की संख्या 54, हापुड-लखनऊ स्पेशल स 110, बरेली-प्रयाग (मुगलसराय) से 220, उपासना स्पेशल में चढ़ने वालों की संख्या 228 जबकि उतरने वालों की संख्या 160 रही।हरिद्वार में शाही स्नान से पहले ही हजारों यात्रियों ने रेल टिकट रद करा दिया है। मुरादाबाद मंडल के वाणिज्य विभाग के मुताबिक नौ दिनों में 25 हजार से अधिक यात्रियों ने टिकट रद कराए हैं। बता दें कि 12 व 14 अप्रैल को शाही स्नान है। रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू किए जाने व उत्तराखंड सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी किए जाने से लोग टिकट कैंसिल करा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी