ED Action in Bareilly : बरेली में नेकपुर की चीनी मिल पर सरकारी कब्जा लेने पहुंची ED, माया शासनकाल में हुई करोड़ों की अनिमियतता

ED Action in Bareilly ED Action in Bareilly यूपी के बरेली में नेकपुर की चीनी मिल आखिरकार सरकारी कब्जे में जा रही है। ईडी के प्रवर्तन अधिकारी सोमवार को बरेली पहुचे। उन्होंने एडीएम सिटी और तहसीलदार सदर के साथ मिल पर कब्जा लेने की प्रक्रिया शुरू की।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 03:38 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 03:38 PM (IST)
ED Action in Bareilly : बरेली में नेकपुर की चीनी मिल पर सरकारी कब्जा लेने पहुंची ED, माया शासनकाल में हुई करोड़ों की अनिमियतता
ED Action in Bareilly : बरेली में नेकपुर की चीनी मिल पर सरकारी कब्जा लेने पहुंची ED

बरेली, जेएनएन। ED Action in Bareilly : यूपी के बरेली में नेकपुर की चीनी मिल आखिरकार सरकारी कब्जे में जा रही है। ईडी के प्रवर्तन अधिकारी सोमवार को बरेली पहुचे। उन्होंने एडीएम सिटी और तहसीलदार सदर के साथ मिल पर कब्जा लेने की प्रक्रिया शुरू की। इस मामले की शुरुआत सीबीआइ द्वारा यूपी के मुख्यमंत्री के तौर पर मायावती के कार्यकाल के दौरान 21 सरकारी चीनी मिलों की बिक्री में हुई कथित अनियमितता की जांच शुरू करने से हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि 2011-12 में मायावती के कार्यकाल के दौरान चीनी मिलों की बिक्री से सरकारी खजाने को कथित तौर पर 1,179 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। उस वक़्त नेकपुर चीनी मिल को सिर्फ 14 करोड़ में बेचा गया था। अनियमितता की जांच में आज चीनी मिल पर कब्जा लिया जा रहा है। 

chat bot
आपका साथी