ईसी में लग सकती प्रोफेसर की नियुक्ति पर मुहर

एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की कार्य परिषद (ईसी) की बैठक 17 दिसंबर को होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 08:01 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 02:17 AM (IST)
ईसी में लग सकती प्रोफेसर की नियुक्ति पर मुहर
ईसी में लग सकती प्रोफेसर की नियुक्ति पर मुहर

जागरण संवाददाता, बरेली : एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की कार्य परिषद (ईसी) की बैठक 17 दिसंबर को प्रस्तावित है। इसका एजेंडा तैयार किया जाने लगा है। एक सवाल प्रोफेसरों के बीच से उठा है कि अचानक ईसी की बैठक क्यों बुलाई गई? इसके जवाब में सूत्र बताते हैं कि इसमें एक एसोसिएट प्रोफेसर की नियुक्ति पर मुहर लगनी है, इसीलिए बैठक बुलाई गई है। हालांकि, विवि प्रशासन की ओर से अभी तक बैठक के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

जुलाई-अगस्त दो माह रुविवि में शिक्षकों की चयन प्रक्रिया चली थी। इसमें रुविवि के एक विभाग के लिए एक राजनीतिक पार्टी के छात्र विंग के पदाधिकारी ने एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए आवेदन किया था। मगर वह पद के लिए निर्धारित योग्यता के मानकों पर खरे नहीं उतरे, इस वजह से पैनल ने उस वक्त उनकी नियुक्ति पर मुहर नहीं लगाई। इसके बाद विवि प्रशासन ने यह मसला राजभवन भेजा दिया। इस बीच न्यायालय से प्रोफेसर भर्ती पर रोक लग गई। अब कोर्ट ने फिर से रोक हटा ली है। अब उन्हीं अभ्यर्थी की नियुक्ति पर निर्णय होना है, क्योंकि 21 दिसंबर तक उनकी नियुक्ति पर मुहर नहीं लगी तो इंटरव्यू पैनल के बाद नियुक्ति का जो निर्धारित समय होगा, वह समाप्त हो जाएगा। इस सूरत में जब विवि दोबारा भर्ती का विज्ञापन निकालेगा, उन्हें दोबारा भर्ती प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। बहरहाल, इसके अलावा भी ईसी में कई अन्य मसलों पर निर्णय होना है। ईसी के तीन नए सदस्य भी बने हैं, जिनकी औपचारिक सदस्यता ग्रहण और परिचय होना है। इस संबंध में रुविवि के कुलसचिव अशोक कुमार अरविंद से बात करने का प्रयास किया गया, उनसे संपर्क नहीं हो सका।

chat bot
आपका साथी