नई वेबसाइट से ऑनलाइन हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बुक करना हुआ आसान, विभाग ने लांच की वेबसाइट

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के ऑनलाइन आवेदन में सर्वर की हो रही दिक्कत को विभाग की ओर से दूर कर दिया गया है। विभाग ने इसके लिए अब नई वेबसाइट लांच कर दी है। अब आवेदक नई वेबसाइट www.siam.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 12:59 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 01:49 PM (IST)
नई वेबसाइट से ऑनलाइन हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बुक करना हुआ आसान, विभाग ने लांच की वेबसाइट
ऑनलाइन आवेदन में सर्वर की हो रही दिक्कत को विभाग की ओर से दूर कर दिया गया है।

 बरेली, जेएनएन। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के ऑनलाइन आवेदन में सर्वर की हो रही दिक्कत को विभाग की ओर से दूर कर दिया गया है। विभाग ने इसके लिए अब नई वेबसाइट लांच कर दी है। अब आवेदक नई वेबसाइट www.siam.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। एक वेबसाइट होने के कारण ऑनलाइन आवेदन करने में सर्वर की दिक्कत का सामना लोगों को करना पड़ रहा था। कई बार वेबसाइट क्रैश हो जाती थी। इसके अलावा कस्टमर केयर के नंबर भी काम नहीं करते थे।ऐसे में लोगों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बुकिंग कराने के लिए परेशान होना पड़ता था। लोगों का समय भी बर्बाद होता था। इसके बावजूद प्लेट की बुकिंग नहीं होती थी। पहले ही वाहन चालकों की शिकायतों पर तीन दिसंबर को एचएसआरपी की अनिवार्यता पर रोक लगा दी थी। विभाग के मुताबिक अब सोसाइटी ऑफ ऑटोमोबाइल्स मैन्युफैक्चरर्स ने नई वेबसाइट लांच की है। जिसमें आवेदन आसानी से किया जा सकता है। नई वेबसाइट से आवेदन जल्द होने के साथ ही एक सप्ताह में नंबर प्लेट लगवाने का समय भी मिल रहा है।आरटीओ डा. अनिल गुप्ता का कहना है कि एचएसआरपी के लिए अब नई वेबसाइट पर भी आवेदन किया जा सकता है। अभी केवल नए वाहनों पर ही नंबर प्लेट की अनिवार्यता की गई है। बाकी मुख्यालय से मिले आदेशों का पालन कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी