शिक्षक विधायक चुनाव : कानून मंत्री बृजेश पाठक शिक्षकों से करेंगे मुलाकात

बरेली मुरादाबाद शिक्षक विधायक चुनाव के मतदान की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है। वैसे वैसे राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। शुक्रवार को प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक शहर पहुंचेगे। यहां पर वो शिक्षकों से मुलाकात करेंगे ।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 09:53 AM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 01:37 PM (IST)
शिक्षक विधायक चुनाव : कानून मंत्री बृजेश पाठक शिक्षकों  से करेंगे मुलाकात
इस सीट पर कब्जा जमाने के लिए बीजेपी और सपा ने ऐड़ी चोट का जोर लगाया हुआ है।

 बरेली, जेएनएन। बरेली मुरादाबाद शिक्षक विधायक चुनाव के मतदान की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है। वैसे वैसे राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। शुक्रवार को प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक शहर पहुंचेगे। यहां पर वो शिक्षकों से मुलाकात करेंगे क्योंकि शिक्षक मतदाता ही इस चुनाव में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। हालांकि चुनावी मैदान में कई प्रत्याशी है लेकिन इस सीट पर कब्जा जमाने के लिए बीजेपी और सपा ने ऐड़ी चोट का जोर लगाया हुआ है। यही वजह है कि स्थानीय नेताओं से लेकर प्रदेश  स्तर तक के नेता अपने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने में लगे हुए हैं। बृजेश पाठक शुक्रवार को इन्वर्टीस यूनीवर्सिटी पहुंचकर शिक्षकों से मिलेंगे और बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे। बीजेपी ने हरि सिंह ढिल्लो को अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि सपा ने संजय मिश्रा पर फिर दांव खेला है। संजय मिश्रा भी अपनी सीट बचाने के लिए पूरा दमखम लगाए हुए हैैं। सपा के प्रदेशाध्यक्ष नरेश उत्तम ने गुरुवार को ही पार्टी कार्यालय पर बैठक की थी और सभी सपा के कार्यकर्ताओं से कहा था कि सपा के प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरी दमखम से लगना है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए उसे झूठे वायदे से बनी हुई सरकार बताया था। हालांकि शिक्षक मतदाता किसकी बात पर भरोसा करते हुए किसको जिताएंगे। यह तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा लेकिन सभी प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैं। खास बात यह है कि शिक्षकों से संवाद और सपर्क बनाने के लिए प्रत्याशी इंटरनेट मीडिया का भी सहारा ले रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी