बस अड्डा, बसों के साथ ई-रिक्शा का तय करें रूट Bareilly News

बरेली मंडल में नए बस अड्डे बनने के स्थान पर चिंहित करें। बसों और ई-रिक्शों का रुट निर्धारित किया जाए।

By Edited By: Publish:Sat, 05 Oct 2019 08:53 AM (IST) Updated:Sat, 05 Oct 2019 01:23 PM (IST)
बस अड्डा, बसों के साथ ई-रिक्शा का तय करें रूट Bareilly News
बस अड्डा, बसों के साथ ई-रिक्शा का तय करें रूट Bareilly News

जेएनएन, बरेली : बरेली मंडल में नए बस अड्डे बनने के स्थान पर चिंहित करें। बसों और ई-रिक्शों का रुट निर्धारित किया जाए। ओवर लोडिंग पर सख्त कार्रवाई हो। यह निर्देश कमिश्नर रणवीर प्रसाद ने शुक्रवार को कमिश्नरी में हुई बैठक में परिवहन विभाग के अफसरों को दिए। संभागीय परिवहन प्राधिकरण की तिमाही बैठक में कमिश्नर बतौर आरटीए अध्यक्ष मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि मंडल में कहा कहां यूपी रोडवेज के लिए नए रूट निर्धारित होने हैं और कहां निजी वाहनों के, इसकी समीक्षा नियमित हो। वाहनों की लगातार बढ़ती संख्या देखते हुए उन्होंने मोटरयान अधिनियम का सख्ती से पालन कराने को कहा। बैठक में बरेली के उप परिवहन आयुक्त वीके सोनकिया, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) डॉ.अनिल गुप्ता, आरटीओ (प्रवर्तन) जयशंकर तिवारी के अलावा मंडल के चारों जिलों के एआरटीओ प्रशासन मौजूद रहे। बिना तैयारी पहुंचे तो एसएम को फटकार आरटीए की बैठक में परिवहन निगम यानी रोडवेज के भी अधिकारी थे। शहर से दो रूटों पर निजी वाहनों को परमिट पर रोडवेज की आपत्ति थी। बैठक में इस पर सुनवाई हुई। हालांकि सर्विस मैनेजर (एसएम) तैयारियों से नहीं आए थे। जिस पर कमिश्नर ने उन्हें डांट लगाई। ओवरलोडिंग पर सख्ती से हो एक्शन कमिश्नर रणवीर प्रसाद ने कहा कि ओवरलोडिंग की समस्या प्राथमिकता से दूर करें। आरटीओ प्रशासन ने बताया कि पिछले दिनों 35 ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। ई-रिक्शा का भी रूट निर्धारित हो बैठक में जिलाधिकारी बरेली वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पुराने और निष्प्रियोज्य वाहनों के परमिटों की समीक्षा हो। स्इलेक्ट्रिक रिक्शा की बढ़ती संख्या और इनके रूट निर्धारित करने को कहा। शहर का यातायात अनुशासित करने के लिए पुराने वाहनों का निस्तारण, ड्राइविंग लाइसेंस बनाने और रीन्यूवल को सही से करने को कहा। प्रदूषण की रोकथाम को जरूरी बताया। बैठक में वाहन स्वामियों से उनका पक्ष जानने को जन सुनवाई भी की।

chat bot
आपका साथी