पंचायत चुनाव के चलते बरेली में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए दी गई तारीख में किया गया बदलाव, देखें नई तारीख

जिले में पंचायत चुनाव 15 अप्रैल को होना है। चुनाव के लिए 13 अप्रैल को संभागीय परिवहन विभाग में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगी हुई है। ऐसे में 13 व 15 अप्रैल को जिन आवेदकों ने लाइसेंस के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक रखा है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 03:50 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 03:50 PM (IST)
पंचायत चुनाव के चलते बरेली में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए दी गई तारीख में किया गया बदलाव, देखें नई तारीख
विभाग ने उनकी स्लॉट बुकिंग में परिवर्तन किया है।

बरेली, जेएनएन। जिले में पंचायत चुनाव 15 अप्रैल को होना है। चुनाव के लिए 13 अप्रैल को संभागीय परिवहन विभाग में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगी हुई है। ऐसे में 13 व 15 अप्रैल को जिन आवेदकों ने लाइसेंस के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक रखा है। विभाग ने उनकी स्लॉट बुकिंग में परिवर्तन किया है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि 13 अप्रैल को शिक्षार्थी लाइसेंस का कार्य 16 अप्रैल, स्थाई लाइसेंस का कार्य 17 अप्रैल, लाइसेंस नवीनीकरण का कार्य 19 अप्रैल को किया जाएगा। इसी प्रकार 15 अप्रैल की स्लॉट में बुक शिक्षार्थी लाइसेंस का कार्य 20 अप्रैल, स्थायी लाइसेंस का कार्य 22 अप्रैल, लाइसेंस का नवीनीकरण 23 अप्रैल को होगा। इसी प्रकार जिन व्यावसायिक वाहनों की फिटनेस की तिथि 13 व 15 अप्रैल निर्धारित है, उन वाहन स्वामियों की फिटनेस 16 व 17 अप्रैल को होगी।

chat bot
आपका साथी