नशे में धुत कार सवार ने दूधिये को रौंदा, मौत
शराब के नशे में धुत कार सवार ने इज्जतनगर के परतापुर जीवन सहाय में पहले खड़े ट्रक में टक्कर मारी फिर बैक करते समय पीछे आ रही कार को टक्कर मारी। उसके बाद भागने के चक्कर में साइकिल से जा रहे दूधिये को रौंद दिया।
बरेली, जेएनएन : शराब के नशे में धुत कार सवार ने इज्जतनगर के परतापुर जीवन सहाय में पहले खड़े ट्रक में टक्कर मारी फिर बैक करते समय पीछे आ रही कार को टक्कर मारी। उसके बाद भागने के चक्कर में साइकिल से जा रहे दूधिये को रौंद दिया। हादसे के बाद लोगों ने चालक को कार समेत पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के स्वजनों को सूचित करने के साथ ही चालक को हिरासत में ले लिया।
बिथरी चैनपुर के अडूपुर जागीर निवासी नरेश यादव साइकिल से दूध बेचते थे। गुरुवार शाम को वह दूध देने के लिए निकले थे। जैसे ही इज्जतनगर के परतापुर जीवन सहाय पहुंचे, उसी दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उन्हें रौंद दिया। लोगों ने कार चालक आदित्य निवासी चाणक्यपुर गुलाबराय प्रेमनगर को कार समेत पकड़ा। वह नशे में धुत था। सूचना पर पहुंची इज्जतनगर पुलिस की पड़ताल में पता चला कि आदित्य ने पहले खड़े ट्रक में टक्कर मारी फिर बैक करते हुए कार को ठोंक दिया। फिर भागने के चक्कर में दूधिये को रौंद दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।