शाहजहांपुर में डॉक्टर के ड्राइवर ने बेटे की हत्या की धमकी देकर बीस लाख की रंगदारी मांगी

शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर के निजी चालक ने उनके बेटे की हत्या की धमकी देकर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी। पुलिस ने आरोपित को उसके साथी के साथ गिफ्तार कर लिया।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Thu, 25 Apr 2019 10:10 PM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2019 08:11 AM (IST)
शाहजहांपुर में डॉक्टर के ड्राइवर ने बेटे की हत्या की धमकी देकर बीस लाख की रंगदारी मांगी
शाहजहांपुर में डॉक्टर के ड्राइवर ने बेटे की हत्या की धमकी देकर बीस लाख की रंगदारी मांगी

जेएनएन, शाहजहांपुर: शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर के निजी चालक ने उनके बेटे की हत्या की धमकी देकर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी। समय रहते क्राइम ब्रांच और पुलिस ने मिलकर आरोपित को उसके साथी के साथ गिफ्तार कर लिया। उसके पास से एक तमंचा, रंगदारी मांगने वाला मोबाइल और चाकू बरामद किया है।

चौक कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला बिजलीपुर निवासी डॉ. विजय पाठक निजी अस्पताल चलाते हैं। उनका इकलौता बेटा शाश्वत पाठक कानपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रहा है। डॉ. विजय ने बताया कि 20 अप्रैल को शाम करीब छह बजे किसी अनजान नंबर से उनके पास फोन आया। उधर से बोलने वाले व्यक्ति ने कहा कि अगर 20 लाख रुपये नहीं दिए तो उनके बेटे की हत्या कर देंगे। इसके बाद लगातार उनके मोबाइल पर फोन आते रहे। बुधवार की रात में डॉक्टर ने मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया। क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम ने जब मामले में साक्ष्य जुटाए तो डॉक्टर के निजी चालक थाना सिंधौली क्षेत्र के गांव बेनीपुर निवासी सुधीर कुमार यादव व उसके साथी क्षेत्र के गांव कन्हऊ चक निवासी अपूर्व द्विवेदी का नाम सामने आया। गुरुवार की सुबह कनौजिया मोड़ से दोनों को गिफ्तार कर लिया।  

chat bot
आपका साथी