जब आतंकी हमले हों तब राजनीति न करें: अनुप्रिया पटेल

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को खुली छूट दे दी।

By Edited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 01:23 AM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 12:21 PM (IST)
जब आतंकी हमले हों तब राजनीति न करें: अनुप्रिया पटेल
जब आतंकी हमले हों तब राजनीति न करें: अनुप्रिया पटेल

जेएनएन, बरेली : पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को खुली छूट दे दी। इस बीच राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। जब देश पर आतंकी हमले हो रहे हो तो राजनीति नहीं करना चाहिए। बल्कि समस्या का समाधान करने के लिए एकजुट होकर मंथन करना चाहिए। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को यह नसीहत केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दी। 

सुभाषनगर में आयोजित शादी समारोह में शिरकत करने आई केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का सर्किट हाउस में अपना दल के स्थानीय पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत की। राहुल गांधी द्वारा सेना के हमले के दौरान प्रधानमंत्री के शूटिंग में व्यस्त होने की टिप्पणी के जवाब में अपनी प्रतिक्रिया नसीहत के साथ दी। इसके अलावा सपा-बसपा गठबंधन से जुडे़ एक सवाल के जवाब में कहा कि चुनाव का समय है पार्टियां अपने प्रत्याशी खडे़ करेंगी। मुलायम सिंह की टिप्पणी से जुड़े एक सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा कि इसका फैसला जनता पर छोड़ दीजिए। वहीं कश्मीर में धारा 370 हटाने सहित राम मंदिर के मुद्दे पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से साफ इन्कार कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने अपना दल के विषय में कहा कि जल्द ही पार्टी की बैठक होगी। जो पार्टी का फैसला होगा व उन्हें मंजूर होगा। 

chat bot
आपका साथी