Inspection : खड़ंंजे में पीली ईट देख भड़के DM, JE का रोका वेतन, बोले- होगी र‍िकवरी

पूरनपुर तहसील में आयोजि‍त संपूर्ण समाधान दि‍वस में शि‍रकत करने जा रहे पीलीभीत डीएम का पारा उस समय चढ़ गया जब वह रोडवेज परिसर औचक नि‍रीक्षण करने पहुंचे। जहां खड़ंंजे में पीली ईट का प्रयोग होते देख वह अफसरों पर भड़क उठे।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 02:26 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 02:26 PM (IST)
Inspection : खड़ंंजे में पीली ईट देख भड़के DM, JE का रोका वेतन, बोले- होगी र‍िकवरी
खड़ंंजे में पीली ईट देख भड़के DM, JE का रोका वेतन, बोले- होगी र‍िकवरी

पीलीभीत, जेएनएन। पूरनपुर तहसील में आयोजि‍त संपूर्ण समाधान दि‍वस में शि‍रकत करने जा रहे पीलीभीत डीएम का पारा उस समय चढ़ गया जब वह रोडवेज परिसर औचक नि‍रीक्षण करने पहुंचे। जहां खड़ंंजे में पीली ईट का प्रयोग होते देख वह अफसरों पर भड़क उठे।

डीएम पुलक‍ित श्रीवास्‍तव ने निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टैंड का निरीक्षण किया। ज‍हां उन्‍होंने तमाम अनियमितताएं पाई। कमरों की खिड़कियों, टॉयलेट, दरवाजे आदि का जायजा लेने के बाद जिलाधिकारी ने परिसर में डाले जा रहे खड़ंजे में लग रही पीली ईट को देख वह नाराज हो गए। उन्‍होंने अफसरों से पूछा क‍ि क्‍या आपने स्वयं इसे तोड़कर देखा।

इसके बाद उन्‍होंने विभाग के जूनियर इंजीनियर का वेतन रोकने के आदेश द‍िए। इसके साथ ही उन्‍होंने परिसर में लगाए जा रहे खड़ंजे की पैमाइश कराकर रिकवरी करने के भी निर्देश दिए है। डीएम के ये तेवर देखने के बाद अधि‍कार‍ियों के बीच खलबली मची हुई है। जिलाधिकारी के कड़े तेवरों से विभागीय अधिकारियों में खलबली मची रही है।

chat bot
आपका साथी