जिला अस्पताल और सिविल लाइंस अर्बन पीएचसी में निश्शुल्क लगेगी वैक्सीन

जिले में कोविड वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो गया है। इसके तहत 45 से 60 साल की उम्र के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों और 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों का टीकाकरण किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 05:34 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 05:34 AM (IST)
जिला अस्पताल और सिविल लाइंस अर्बन पीएचसी में निश्शुल्क लगेगी वैक्सीन
जिला अस्पताल और सिविल लाइंस अर्बन पीएचसी में निश्शुल्क लगेगी वैक्सीन

बरेली, जेएनएन : जिले में कोविड वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो गया है। इसके तहत 45 से 60 साल की उम्र के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों और 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों का टीकाकरण किया जाएगा। लाभार्थियों को उम्र या बीमारी से संबंधित दस्तावेज भी दिखाने होंगे। वहीं, सरकार ने निजी अस्पतालों में भी पेड यानी सशुल्क टीकाकरण की शुरुआत कर दी है। इसके तहत निजी अस्पतालों में 250 रुपये देकर वैक्सीन लगवाई जा सकेगी। वहीं, जिला अस्पताल और सिविल लाइंस स्थित अर्बन पीएचसी में तीसरे चरण के तहत निश्शुल्क टीकाकरण होगा।

आज खुशलोक अस्पताल में पेड वैक्सीनेशन

सरकार ने निजी अस्पतालों में सशुल्क टीकाकरण के लिए 100 अस्पताल चुने हैं। इनमें से अधिकांश वो अस्पताल हैं, जो आयुष्मान योजना के तहत पंजीकृत हैं। हालांकि सोमवार को केवल खुशलोक हॉस्पिटल में ही वैक्सीनेशन होगा। डॉ.विनोद पागरानी के मुताबिक इस व्यवस्था से ज्यादा लोग लाभान्वित होंगे। मौके पर भी करवा सकेंगे पंजीकरण

वैसे तो पिछले दो चरणों में कोविन एप में पंजीकरण करा चुके कर्मचारियों का ही टीकाकरण किया जा रहा था, लेकिन तीसरे चरण में सरकार ने काफी छूट दी है। इसके तहत पहले से पंजीकृत लोगों के अलावा तीसरे चरण के लिए चिह्नित वो लोग भी टीकाकरण करा सकेंगे, जिन्होंने पंजीकरण नहीं कराया है। इसके लिए इच्छुक मरीज या वृद्धजन अस्पताल जाकर मौके पर ही रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। एक बार में अधिकतम चार लोगों का पंजीकरण होगा। मरीजों को ले जानी होगी जरूरी रिपोर्ट

चूंकि तीसरे चरण में बुजुर्गों के अलावा 45 से 60 साल के मरीज भी टीकाकरण करा सकते हैं। ऐसे में उन्हें बीमारी से संबंधित रिपोर्ट संबंधित अस्पताल में दिखानी होगी। इसकी एक कॉपी भी ली जाएगी। सरकार ने प्रमुख रूप से 20 बीमारियों को वैक्सीनेशन के लिए आधार माना है। इसके अलावा भी सभी वैक्सीन लगवाने वालों को फोटोयुक्त आइडी प्रूफ लाना जरूरी होगा। मरीजों से सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म भी भरवाया जाएगा।

आनस्पॉट रजिस्ट्रेशन के लिए 40 फीसद स्लॉट

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.आरएन सिंह ने बताया कि सरकारी या निजी अस्पताल, दोनों जगह ही आनस्पॉट रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। हालांकि इसके लिए 40 फीसद स्लॉट ही आरक्षित किए गए हैं। पंजीकरण के बाद तत्काल इच्छुक वैध लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। वर्जन

सोमवार को शहर के खुशलोक हॉस्पिटल में पेड वैक्सीनेशन होगा। तीसरे चरण के वैध लाभार्थी 250 रुपये देकर वैक्सीनेशन करवा सकते हैं। इसके अलावा जिला अस्पताल और सिविल लाइंस में अर्बन पीएचसी मे निश्शुल्क वैक्सीन लगाई जाएगी।

- डॉ.आरएन सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

chat bot
आपका साथी