बरेली में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में डिस्पोजल मास्क के दाम बढ़े, एन-95 मास्क की कीमत स्थिर, मांग 10 फीसद तक बढ़ी

कोविड संक्रमण से बचाव के लिए लोग मास्क का इस्तेमाल सबसे ज्यादा कर रहे हैं। मांग बढ़ने के साथ ही दबे पांव डिस्पोजबल मास्क के दाम भी बढ़ गए। हालांकि ये सरकारी दाम से कम ही हैं। एन-95 मास्क के दाम में कोई अंतर नहीं आया लेकिन मांग बढ़ी है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 09:40 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 09:40 AM (IST)
बरेली में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में डिस्पोजल मास्क के दाम बढ़े, एन-95 मास्क की कीमत स्थिर, मांग 10 फीसद तक बढ़ी
मार्च के सापेक्ष डिस्पोजबल मास्क 50 गुना ज्यादा बिकने लगे, महंगे भी हुए।

बरेली, जेएनएन। कोविड संक्रमण से बचाव के लिए लोग मास्क का इस्तेमाल सबसे ज्यादा कर रहे हैं। मांग बढ़ने के साथ ही दबे पांव डिस्पोजबल मास्क के दाम भी बढ़ गए। हालांकि ये सरकारी दाम से कम ही हैं। वहीं एन-95 मास्क के दाम में कोई अंतर नहीं आया, लेकिन मार्च में बिकने वाले एन-95 मास्क से तुलना करें तो दस फीसद मांग बढ़ चुकी है।

मेडिकल सर्जिकल आइटम के थोक विक्रेता अभिषेक झा के मुताबिक मार्च में एक रुपये का मिलने वाला डिस्पोजबल मास्क अब चार रुपये का हो गया। सरकारी रेट दस रुपये तय है। डिस्पोजबल मास्क थ्री लेयर पहले थोक में 2 से 3 रुपये में मिलता था। अब उसकी कीमत बढ़कर 3.5 रुपये से 4 रुपये हो चुकी है। उन्होंने बताया कि एन-95 मास्क की कीमतों में अभी कोई खास अंतर नहीं आया है। अच्छी कंपनी का एन-95 मास्क बाजार में 90 से 100 रुपये में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी