बरेली मंडल के इस जनपद में मास्क व सैनिटाइजर न मिलने पर आशाओं ने किया हंगामा, जानिए आगे क्या हुआ

बरेली मंडल के बदायूं के सैदपुर कस्बे में स्थित सीएचसी केंद्र पर मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं है। मंगलवार को आशा कार्यकर्ताओं ने माक्स और सैनिटाइजर न मिलने के साथ ही बीसीपीएम पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 05:30 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 05:30 PM (IST)
बरेली मंडल के इस जनपद में मास्क व सैनिटाइजर न मिलने पर आशाओं ने किया हंगामा, जानिए आगे क्या हुआ
बरेली मंडल के इस जनपद में मास्क व सैनिटाइजर न मिलने पर आशाओं ने किया हंगामा, जानिए आगे क्या हुआ

बरेली, जेएनएन। बरेली मंडल के बदायूं के सैदपुर कस्बे में स्थित सीएचसी केंद्र पर मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं है। मंगलवार को आशा कार्यकर्ताओं ने माक्स और सैनिटाइजर न मिलने के साथ ही बीसीपीएम पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कोरोना जांच की शुरूआत की गई है। इस अभियान के तहत मंगलवार को सीएचसी केंद्र पर बीसीपीएम द्वारा आशाओं को बुलाया गया था। इस दौरान आशाओं ने बीसीपीएम से मास्क व सैनिटाइजर की मांग की गई। आरोप है बीसीपीएम ने उनसे अभद्रता करते हुए मास्क व सैनिटाइजर देने से इंकार कर दिया। जिस पर सभी आशा भड़क गईं और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।

किसी तरह अन्य स्टाफ ने उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. फिरासत हुसैन अंसारी ने बताया आशाओं द्वारा लगाए गए सारे आरोप गलत हैं। जिला स्तर से मास्क व सैनिटाइजर की मांग की गई थी, लेकिन अभी मांग पूरी नहीं की गई है। उपलब्ध होने के बाद सभी को वितरित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी