Dharmendra Murder Case : रेलकर्मी धर्मेंद्र का कातिल बोला- अशरफ के हाथ हटाने से लगी गोली, पुलिस ने भेजा जेल

Dharmendra Murder Case रेलकर्मी धर्मेंद्र कुमार के हत्यारोपित सानू मौर्य को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। हत्यारोपित ने धर्मेंद्र को गोली मारने बात कबूल करते हुए कहा कि जुए के फड़ पर अशरफ व धर्मेंद्र के बीच कहासुनी हो रही थी।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 11:59 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 11:59 AM (IST)
Dharmendra Murder Case : रेलकर्मी धर्मेंद्र का कातिल बोला- अशरफ के हाथ हटाने से लगी गोली, पुलिस ने भेजा जेल
Dharmendra Murder Case : रेलकर्मी धर्मेंद्र का कातिल बोला- अशरफ के हाथ हटाने से लगी गोली, पुलिस ने भेजा जेल

बरेली, जेएनएन। Dharmendra Murder Case : रेलकर्मी धर्मेंद्र कुमार के हत्यारोपित सानू मौर्य को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। हत्यारोपित ने धर्मेंद्र को गोली मारने बात कबूल करते हुए कहा कि जुए के फड़ पर अशरफ व धर्मेंद्र के बीच कहासुनी हो रही थी। इस पर टोका-टाकी की तो अशरफ ने कहा कि तुम कौन। इसी बात पर तमंचा निकाला और अशरफ पर तान दिया। अशरफ ने हाथ हटाया तो सामने बैठे धर्मेंद्र के सिर पर गोली जा लगी जिससे उसकी मौत हो गई। हत्यारोपित को गिरफ्तार कर बारादरी पुलिस ने जेल भेज दिया।

रविवार को बारादरी के पीली मिट्टी मुहल्ले में खाली पड़े प्लाट पर जुआ चल रहा था। जुए के फड़ पर नवादा शेखान निवासी रेलवे में गैंगमैन धर्मेंद्र कुमार, सतीपुर रोड निवासी अशरफ, नवादा शेखान का ही सानू, हरिओम समेत कई लोग मौजूद थे। सानू मौर्य के मुताबिक, जुए के दौरान ही अशरफ व धर्मेंद्र के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस बात पर फड़ पर खड़े हत्यारोपित सानू ने अशरफ को टोका तो बात बढ़ गई।

तुरंत ही सानू ने तमंचा निकालकर अशरफ पर तान दिया। कहा कि हमसे जुबान लड़ाएगा। अब जुबान लड़ा और तमंचा तान दिया। इस पर अशरफ ने उसका हाथ झटक दिया तो सामने गोली धर्मेंद्र के सिर पर जा लगी। सानू धर्मेंद्र के घर के पास ही रहता है। करीब दस साल से दोनों एक-दूसरे को जानते थे। घटना के समय हत्यारोपित शराब के नशे में था। जुए के फड़ पर बैठे लोगों ने भी शराब पी रखी थी।बता दें कि धर्मेंद्र के मामा वीरपाल ने पहले ही दिन हत्या का आरोप साेनू मौर्य पर लगाया था। हत्या के बाद से सानू फरार था।

सानू मौर्य ने धर्मेंद्र की हत्या की बात कबूली की है।कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है। -नीरज मलिक, इंस्पेक्टर,बारादरी

chat bot
आपका साथी