Dharmendra Murder Case : धर्मेंद्र की हत्या करने से पहले हत्यारोपित ने छीन लिये थे रुपये, जुआ खेलने काे लेकर हुआ था विवाद

Dharmendra Murder Case रुपये के लेन-देन के विवाद के पीछे ही रेलकर्मी धमेंद्र की हत्या की बात सामने आ रही है। स्वजन के मुताबिक हत्यारोपित ने हत्या से पहले रविवार को रुपये छीने थे जिसका धर्मेंद्र ने विरोध किया था।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:47 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:47 AM (IST)
Dharmendra Murder Case : धर्मेंद्र की हत्या करने से पहले हत्यारोपित ने छीन लिये थे रुपये, जुआ खेलने काे लेकर हुआ था विवाद
Dharmendra Murder Case : धर्मेंद्र की हत्या करने से पहले हत्यारोपित ने छीन लिये थे रुपये

बरेली, जेएनएन। Dharmendra Murder Case : रुपये के लेन-देन के विवाद के पीछे ही रेलकर्मी धमेंद्र की हत्या की बात सामने आ रही है। स्वजन के मुताबिक, हत्यारोपित ने हत्या से पहले रविवार को रुपये छीने थे जिसका धर्मेंद्र ने विरोध किया था। इसी के चलते धर्मेंद्र को गोली मारी दी गई। इससे पहले भी धर्मेंद्र से हत्यारोपित रुपये वसूल चुका है। मामले में बारादरी पुलिस को हिरासत में लिये गए तीन लोगों से अहम सुराग हाथ लगे हैं। तीनों ने एक युवक का नाम कबूला है जिसने धर्मेंद्र को फोन कर सैटेलाइट बुलाया था और वहां शराब पी थी। आरोपित की तलाश में पुलिस ने दबिश दी तो वह फरार मिला। ऐसे में पुलिस को शक है कि घटना को उसी के द्वारा अंजाम दिया गया है।

नवादा शेखना के रहने वाले रेलवे में गैंगमैन धर्मेंद्र कुमार की जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में रविवार को हत्या कर दी गई थी। घटना नवादा जोगियान के मुहल्ले पीलीमिट्टी में घटी। हत्यारोपित ने धर्मेंद्र के माथे पर गोली मारी थी। घटनास्थल पर ताश के पत्ते पड़े मिले थे। सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे धर्मेंद्र के मामा वीरपाल ने मुहल्ले के ही रहने वाले एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया। कहा कि हिरासत में लिये गए युवकों ने भी पूछताछ में पुलिस को यही जानकारी दी है। स्वजन ने धर्मेद्र के जुआ खेलने की बात से इन्कार किया।

हत्यारोपित के बारे में अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही हत्या में शामिल हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - नीरज मलिक, इंस्पेक्टर, बारादरी

chat bot
आपका साथी