Dengue in Pilibhit : पीलीभीत में बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, 12 नए केसों की हुई पुष्टि, जानिए ताजा स्थिति

Dengue in Pilibhit यूपी के पीलीभीत में डेंगू का प्रकोप थम नहीं रहा है। लखनऊ मेडिकल कालेज की प्रयोगशाला से आई 45 मरीजों की रिपोर्ट में 12 लोगों में डेंगू होने की पुष्टि हुई है। इससे स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 11:53 AM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 11:53 AM (IST)
Dengue in Pilibhit : पीलीभीत में बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, 12 नए केसों की हुई पुष्टि, जानिए ताजा स्थिति
Dengue in Pilibhit : पीलीभीत में बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, 12 नए केसों की हुई पुष्टि, जानिए ताजा स्थिति

बरेली, जेएनएन। Dengue in Pilibhit : यूपी के पीलीभीत में डेंगू का प्रकोप थम नहीं रहा है। लखनऊ मेडिकल कालेज की प्रयोगशाला से आई 45 मरीजों की रिपोर्ट में 12 लोगों में डेंगू होने की पुष्टि हुई है। इससे स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची है। संबंधित क्षेत्रों में फागिंग, कीटनाशक का छिड़काव कराने की तैयारी हो रही है।

जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। दो दिन पहले जिले के अलग अलग स्थानों से डेंगू आशंकित 45 मरीजों के सैंपल एलाइजा जांच के लिए लखनऊ मेडिकल कालेज में भेजे गए थे। इनकी रिपोर्ट आ गई है। जिसके मुताबिक 12 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।

सहायक जिला मलेरिया अधिकारी राजीव कुमार मौर्य के अनुसार अब जिले में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है। उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में डेंगू के नए मरीज मिले हैं। वहां घर घर में जाकर टीमें गमलों, कूलर, फ्रिज सहित अन्य स्थानों पर जमा पानी में लार्वा की जांच की जाएगी। नालियों में कीटनाशक का छिड़का तथा शिविर लगाकर बुखार पीड़ितों का रक्त परीक्षण कराया जाएगा। साथ ही लोगों को डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक किया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी