Dengue in Bareilly : बरेली में डेंगू के मिले 15 नए केस, आठ को मलेरिया बुखार, जानिए ताजा हालात

Dengue in Bareilly जिले में डेंगू संक्रमण के केस लगातार सामने आ रहे हैं। जिले के 142 सैंपलों की एलाइजा टेस्ट जांच रिपोर्ट सामने आई इसमें 15 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई। इस तरह जिले में डेंगू के कुल 316 केस सामने आ चुके हैं।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 02:47 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 02:47 PM (IST)
Dengue in Bareilly : बरेली में डेंगू के मिले 15 नए केस, आठ को मलेरिया बुखार, जानिए ताजा हालात
Dengue in Bareilly : बरेली में डेंगू के मिले 15 नए केस, आठ को मलेरिया बुखार

बरेली, जेएनएन। Dengue in Bareilly : जिले में डेंगू संक्रमण के केस लगातार सामने आ रहे हैं। शनिवार को जिले के 142 सैंपलों की एलाइजा टेस्ट जांच रिपोर्ट सामने आई, इसमें 15 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई। इस तरह जिले में डेंगू के कुल 316 केस सामने आ चुके हैं। वहीं पिछले चार दिनों में 50 से ज्यादा डेंगू संक्रमित मिले हैं। वहीं शनिवार को 142 कार्ड टेस्ट में 48 डेंगू संदिग्ध केस मिले। जिन इलाकों में डेंगू के मरीज मिले हैं वहां डोमेस्टिक ब्रीडर चेकर्स (डीबीसी) की टीमें भेजकर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। वहीं जिले में डेंगू के केस के सापेक्ष मलेरिया के मरीजों का आंकड़ा काफी कम है। शनिवार को जिले भर में मलेरिया की कुल 928 जांचे की गईं। जिनमें महज आठ मरीजों में मलेरिया की पुष्टि हुई है। इनमें पांच मरीज पीवी यानि प्लाज्मोडियम वाइवेक्स से ग्रसित मिले हैं। वहीं तीन मरीजों में जानलेवा पीएफ यानि फाल्सीपेरम की पुष्टि हुई है।

chat bot
आपका साथी