धान की तौल न होने पर गरजी भाकियू

गुरुवार को नवाबगंज में भाकियू ने उपमंडी स्थल गेट पर किसानों की समस्याओं को लेकर पंचायत की। इस दौरान भाकियू कार्यकर्ताओं का आरोप था कि तहसील क्षेत्र में खोले गए क्रय केंद्रों पर धान की तौल नहीं हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 02:02 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 02:02 AM (IST)
धान की तौल न होने पर गरजी भाकियू
धान की तौल न होने पर गरजी भाकियू

बरेली, जेएनएन : गुरुवार को नवाबगंज में भाकियू ने उपमंडी स्थल गेट पर किसानों की समस्याओं को लेकर पंचायत की। इस दौरान भाकियू कार्यकर्ताओं का आरोप था कि तहसील क्षेत्र में खोले गए क्रय केंद्रों पर धान की तौल नहीं हो रही है। किसानों के धान में कमियां बताकर उन्हें क्रय केंद्रों से लौटाया जा रहा है। भाकियू कार्यकताओं ने प्रदर्शन किया। तहसील पहुंच कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर धान की तौल कराने की मांग की। ख्यालीराम, चन्द्रपाल,लालाराम, धर्मेद्र कुमार, नरेशपाल, हरीशंकर, गया प्रसाद, महेन्द्रपाल गंगवार, कुंवरसेन, बुद्धसेन, नरेश, खेमकरन लाल आदि थे।

chat bot
आपका साथी