पीएम किसान सम्मान निधि योजना में सीबीआइ जांच की मांग, प्रभारी मंत्री बोले- सीएम से करेंगे अनुरोध

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के फर्जीवाड़ा का मामला जिले के प्रभारी मंत्री के समक्ष भी जोर शोर से उठा। ददरौल विधायक मानवेंद्र सिंह तिलहर विधायक रोशन लाल वर्मा तथा कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह ने प्रदेश भर में फर्जीवाड़ा की संभावना जताते हुए सीबीआइ जांच की मांग की।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 05:40 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:40 PM (IST)
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में सीबीआइ जांच की मांग, प्रभारी मंत्री बोले- सीएम से करेंगे अनुरोध
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में सीबीआइ जांच की मांग, प्रभारी मंत्री बोले- सीएम से करेंगे अनुरोध

शाहजहांपुर, जेएनएन। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के फर्जीवाड़ा का मामला जिले के प्रभारी मंत्री के समक्ष भी जोर शोर से उठा। ददरौल विधायक मानवेंद्र सिंह, तिलहर विधायक रोशन लाल वर्मा तथा कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह ने प्रदेश भर में फर्जीवाड़ा की संभावना जताते हुए सीबीआइ जांच की मांग की। प्रभारी मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से सुना। विधायकों से कहा कि वह प्रस्ताव बनाकर भेजें। मुख्यमंत्री से सीबीआइ जांच का अनुरोध किया जाएगा।

जनपद में कटरा, जैतीपुर, खुदागंज, मदनापुर, कांट, जलालाबाद, कांट तथा सिंधौली समेत जिले भर में बिचौलियों ने बेसिक स्कूलो में पढ़ने वाले बच्चों समेत भूमिहीनों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दिला दिया है। मामले के खुलासा के बाद थाना रोजा में एफआइआर दर्ज हुई। पुलिस ने प्रकरण में दो जनसेवा केंद्र संचालक, कृषि विभाग के पूर्व संविदा कर्मियों समेत पांच को जेल भेज दिया।

मामले की अभी जांच चल रही है। लेकिन मास्टर माइंड से पुलिस अभी दूर है। दरअरसल पुलिस ने 200 भूमिहीनों समेत अपात्रो को लाभ का दावा किया है, जबकि यह संख्या हजारो में है। विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री कपिलदेव अग्रवाल तथा डीएम इंद्र विक्रम सिंह की उपस्थिति में विधायकों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि फर्जीवाड़ा की जड़ तक पहुंचने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो से जांच कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी