विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के टी-20 मैच से पहले बरेली में जीता 'दिल्ली'

बरेली वासियों के लिए ये रविवार कुछ ज्यादा ही खास है वजह पति-पत्नी के बीच प्रेम का त्योहार करवा चौथ तो है ही। इसके अलावा यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में शुरु हुए टी-20 विश्वकप में देर शाम भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला भी है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 01:58 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 01:58 PM (IST)
विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के टी-20 मैच से पहले बरेली में जीता 'दिल्ली'
विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के टी-20 मैच से पहले बरेली में जीता 'दिल्ली'

बरेली, जेएनएन।  बरेली वासियों के लिए ये रविवार कुछ ज्यादा ही खास है, वजह, पति-पत्नी के बीच प्रेम का त्योहार करवा चौथ तो है ही। इसके अलावा यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में शुरु हुए टी-20 विश्वकप में देर शाम भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला भी है। इस टी-20 मैच में देश के धुरंधर कैसा खेलते हैं, वो तो रात तक ही पता चल सकेगा। लेकिन बरेली के मैदान पर हुए टी-20 मैच में दिल्ली ने जीत हासिल कर ली है। चौंकिये नहीं... टी-20 विश्वकप के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) नहीं चल रहा। जहां दिल्ली की टीम जीती हो, हम बात कर रहे हैं बरेली में हो रहे एक स्थानीय मैच की जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल-11 ने जिले के ही जीआरएम स्कूल की टीम को एकतरफा मुकाबले में हराया। 50 रन बनाने वाले डीपीएस के दिव्यांश अरोड़ा मैन आफ द मैच रहे। यह मुकबाला श्रीराममूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 के तीसरे सीजन का है।

दिल्ली पब्लिक स्कूल ने खड़ा किया 117 रन का स्कोर

एसआरएमएस कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालाजी के क्रिकेट ग्राउंड पर हुए उद्घाटन मैच में दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिव्यांशु अरोड़ा के 50 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 117 रन बनाए। दिल्ली की ओर से दूसरे सबसे बड़े स्कोरर अतिरिक्त रन (23) रहे। वहीं जीआरएम की ओर से शिव आनंद ने चार ओवर में महज 10 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

एक के बाद एक लगा झटका, 25 रन से हारा जीआरएम स्कूल 

लक्ष्य का पीछा करने उतरे जीआरएम स्कूल को शुरुआत से एक के बाद एक तीन झटके लगे। 44 रन तक तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। सलामी बल्लेबाज अक्षत गंगवार विकेट के एक छोर पर डेरा जमाए थे। हालांकि वह भी मैच के 17वें ओवर में 25 रन बनाकर आउट हो गए। इस समय टीम का कुल स्कोर 66 रन था। इसके बाद जीआरएम स्कूल की टीम 20वें ओवर तक आठ विकेट खोकर 92 रन ही बना सकी और दिल्ली पब्लिक स्कूल से 25 रनों की हार का सामना करना पड़ा। दूसरा मैच अल्मा मातेर और रोटरी स्कूल की टीमों के बीच खेला जाएगा। 

chat bot
आपका साथी