बरेली में चाइनीज झालर दिखाने पर लोग बोले- मेड इन इंडिया, जानिए कितने फीसदी वापस गया चाइना का लाइट बाजार

Deepawali Jhalar Bazar चाइनीज उत्पादों से बढ़ती बेरुखी का असर दिवाली पर होने वाली सजावट में दिखने लगा है। ग्राहक चाइनीज झालरों से दूरी बनाकर मेड इन इंडिया झालरों की ओर से आकर्षित हो रहे हैं। व्यापारियों का कहना है

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 01:51 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 01:51 PM (IST)
बरेली में चाइनीज झालर दिखाने पर लोग बोले- मेड इन इंडिया, जानिए कितने फीसदी वापस गया चाइना का लाइट बाजार
बरेली में चाइनीज झालर दिखाने पर लोग बोले- मेड इन इंडिया, जानिए कितने फीसदी वापस गया चाइना का लाइट बाजार

बरेली, जेएनएन। Deepawali Jhalar Bazar : चाइनीज उत्पादों से बढ़ती बेरुखी का असर दिवाली पर होने वाली सजावट में दिखने लगा है। ग्राहक चाइनीज झालरों से दूरी बनाकर मेड इन इंडिया झालरों की ओर से आकर्षित हो रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि भले ही भारत में बनने वाली झालरों की कीमत चीनी झालरों से कुछ महंगी हों लेकिन अधिकतर ग्राहक दुकान पर पहुंचते ही चाइनीज झालर न दिखाने की बात कहकर खरीदारी कर रहे हैं।

चीन से दुश्मनी रिश्ते और दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण का अभिशाप देने वाले देश में बनी झालरों से दीपावली पर अपने घर को न जगमगाने की जैसे ग्राहकों ने जिद ठान ली है। व्यापारियाें का कहना है कि पिछले साल की तुलना में देखें तो चाइनीज झालरों का बाजार इस बार 50 फीसद कम हो गया है। भले ही करोड़ों का माल बाजार में उपलब्ध हो लेकिन ग्राहक कहकर मेड इन इंडिया झालर और बल्बों की खरीदारी कर रहे हैं। यही स्थिति बनी रही तो आने वाले दो से तीन सालों में चाइनीज उत्पादों का आयात ही बंद हो जाएगा।

मांग बढ़ने से बढ़ी वैरायटी

इस दीपावली देश में निर्मित झालरों से घर को सजाने में ग्राहक ज्यादा उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। वे चाइनीज झालरों के विकल्प मांग रहे हैं। यही वजह है कि मेड इन इंडिया झालर की मांग बढ़ने से इसकी वैरायटी भी बढ़ गई है। इसमें तरह-तरह के फूलों के साथ ही भगवान लक्ष्मी-गणेश आदि डिजाइन हैं जो ग्राहकों को अपनी ओर खींच रहे हैं।

चाइनीज झालरों की पूछ यही रही तो वह समय दूर नहीं जब चीनी उत्पादों का आयात ही बंद हो जाएगा। राजन गुप्ता, व्यापारी

चाइनीज झालरों की बिक्री पिछले वर्ष की तुलना में 50 फीसद ही रह गई है। लोगों में मेड इन इंडिया की मांग ज्यादा है। मुदित अग्रवाल, व्यापारी

दीपावली पर करीब 80 से 90 करोड़ का बाजार चीनी झालरों का रहता है। जो इस बार 35 से 40 करोड़ पर आकर ही ठहर गया है। शरद सिंघल, व्यापारी

कोरोना संक्रमण के बाद से लोगों में जागरूकता दिखाई दी है। ग्राहकों की मांग के अनुसार व्यापारी भी मेड इन इंडिया की वैरायटी बढ़ा रहे हैं। दिनेश भसीन, व्यापारी

chat bot
आपका साथी