Death From Fever : शाहजहांपुर में बुखार से बुझा घर का चिराग, 11 साल के बच्चे ने तोड़ा दम

Death From Fever बुखार का प्रकोप क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है। सोमवार को 11 वर्षीय बालक की बुखार से मौत होने से एक घर का चिराग भी बुझ गया। जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराने पहुंचे 120 मरीजों में 90 बुखार से पीड़ित निकले।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 11:58 AM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 11:58 AM (IST)
Death From Fever :  शाहजहांपुर में बुखार से बुझा घर का चिराग, 11 साल के बच्चे ने तोड़ा दम
Death From Fever : शाहजहांपुर में बुखार से बुझा घर का चिराग, 11 साल के बच्चे ने तोड़ा दम

बरेली,जेएनएन। Death From Fever : बुखार का प्रकोप क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है। सोमवार को 11 वर्षीय बालक की बुखार से मौत होने से एक घर का चिराग भी बुझ गया। जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराने पहुंचे 120 मरीजों में 90 बुखार से पीड़ित निकले।

क्षेत्र के मंझा पश्चिम गांव निवासी महावीर के 11 वर्षीय बेटे शोभित को शुक्रवार से बुखार आ रहा था। उन्होंने पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराया लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद स्वजन राजकीय मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे। लेकिन वहां ठीक से उपचार न होने पर एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर पहुंचे। सोमवार को स्वजन शोभित को फर्रुखाबाद लेकर जा रहे थे जहां रास्ते में मौत हो गई।

महावीर ने बताया कि शोभित इकलौता बेटा था। बुखार से उनके घर का चिराग भी बुझ गया। वहीं गांव में सफाई व्यवस्था ठीक न होने पर ग्रामीणों ने प्रशासन से नियमित साफ-सफाई कराने व एंटी लार्वा का छिड़काव कराने की मांग की। वहीं क्षेत्र में भी बुखार के मरीजों की संख्या कम नहीं हो रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बीते कुछ दिनों से 50 फीसद से भी अधिक मरीज बुखार के पहुंच रहे है।

chat bot
आपका साथी