बरेली में कब्र से निकाला जाएगा किशोरी का शव, मौत से उठेगा पर्दा

- इज्जतनगर के बिहार कला का मामला बुधवार को हुई थी मौत - डीएम को भेजी रिपोर्ट अनुमति के बाद पोस्टमार्टम कराएगी पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 10:49 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 10:49 PM (IST)
बरेली में कब्र से निकाला जाएगा किशोरी का शव, मौत से उठेगा पर्दा
बरेली में कब्र से निकाला जाएगा किशोरी का शव, मौत से उठेगा पर्दा

जागरण संवाददाता, बरेली: इज्जतनगर के बिहार कला में किशोरी की मौत के बाद स्वजन ने उसे दफना दिया। गुरुवार को उसकी हत्या की चर्चा फैल गई। पूरा घटनाक्रम बताते हुए एक मासूम का वीडियो आला-अधिकारियों को ट्वीट किया गया। तलाश के बाद इज्ज्तनगर पुलिस ने कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिलाधिकारी नितीश कुमार को पत्र भेजकर अनुमति मांगी है। इसके बाद किशोरी की मौत की हकीकत सामने आएगी।

पुलिस के मुताबिक, बिहार कला निवासी एक किशोरी बुधवार को कोचिग पढ़ने गई थी। दोपहर को जिस दौरान वह घर पहुंची। उसके पिता पास में ही काम रहे थे। पिता जब घर पहुंचे तो किशोरी फंदे से लटकी हुई थी। स्वजन ने पुलिस को सूचना दिए बगैर उसे फंदे से उतारा और शव दफन कर दिया। किशोरी की मां की सात साल पहले ही मौत हो चुकी है। पिता ने किसी भी परेशानी से इन्कार किया। गुरुवार सुबह एक बच्चे का इसी संबंध में वीडियो ट्वीट किया गया। वीडियो में एक महिला बच्चे से सवाल कर रही है और बच्चा जवाब दे रहा है। बच्चा कहता है कि चाचा ने मारा और उसे फंदे पर लटका दिया। दीदी कहती रहीं कि छोड़ दो, छोड़ दो। इसी बीच महिला बार-बार कहती हैं कि कौन था तो वह चाचा के होने की बात कहता है। आखिर में एक बच्ची दादा का नाम लेती है। कहती है कि दादा है कि नहीं तो महिला ही बोल पड़ती है कि दादा नहीं है। वायरल वीडियो में तीन लोगों की बात सामने आई है। वायरल वीडियो में महिला की भूमिका संदिग्ध

52 सेकेंड के वीडियो में महिला जिस तरह से सवाल कर रही है, उससे उसकी भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। वीडियो में बच्चे से उसका फोकस चाचा का ही नाम उगलवाने में है। बुधवार के घटनाक्रम का गुरुवार को वीडियो वायरल होने पर भी पुलिस को मामले में झोल लग रहा है। किशोरी का पिता मजदूरी करता है। वर्जन

स्वजन ने किशोरी का शव दफना दिया था। शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए पत्र भेजा गया है। अनुमति के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। हर पहलू पर जांच की जा रही है।

- संजय कुमार, इंस्पेक्टर, इज्ज्तनगर

chat bot
आपका साथी