शाहजहांपुर में हुआ हादसा, ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर पलटी बारातियों से भरी डीसीएम, चालक समेत दस घायल

Accident in Shahjahanpur शाहजहांपुर में बरातियों को ले जा रही डीसीएम की शनिवार देर रात जलालाबाद में गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई। हादसे में दूल्हे के चाचा समेत दस लोग घायल हो गए। पांच को हालत गंभीर होने पर राजकीय मेडिकल कालेज भेजा गया है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 09:31 AM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 09:31 AM (IST)
शाहजहांपुर में हुआ हादसा, ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर पलटी बारातियों से भरी डीसीएम, चालक समेत दस घायल
शाहजहांपुर में हुआ हादसा, ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर पलटी बारातियों से भरी डीसीएम

बरेली, जेएनएन। Accident in Shahjahanpur : शाहजहांपुर में बरातियों को ले जा रही डीसीएम की शनिवार देर रात जलालाबाद में गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई। हादसे में दूल्हे के चाचा समेत दस लोग घायल हो गए। पांच को हालत गंभीर होने पर राजकीय मेडिकल कालेज भेजा गया है। ट्रैक्टर ट्राली का चालक हादसे के बाद भाग गया। 

सम्भल जिले के बनियाठेर थाने के बरई गांव निवासी रामसिंह की बरात 25 नवंबर को आजमगढ़ के इमला गांव गई थी। शनिवार रात बरात वापस सम्भल जा रही थी। दूल्हा व उसके स्वजन कार से आगे जा चुके थे। जबकि अन्य बराती डीसीएम से आ रहे थे। रात करीब साढ़े दस बजे जलालाबाद के नगरिया गांव के पास डीसीएम पहुंची तो गन्ना लेकर जा रही ट्रै क्टर ट्राली ने उसे कट मार दिया, जिससे डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे में रामसिंह के चाचा पूरन, तोताराम , गांव के सत्यभान , अजय, पूर्व प्रधान राधेश्याम, अनिल कुमर, ननुआ , करनी, अजय घायल हुए हैं। डीसीएम चालक बदायूं वजीरगंज के तालिब मुहल्ला निवासी आस मोहम्मद का पैर कट गया। हादसे के कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे जिला कृषि अधिकारी सतीश चंद्र पाठक ने पुलिस को सूचना दी। एंबुलेंस बुलवाई। उन्होंने घायलों को वहां तमाशबीन बने लोगों की मदद से बाहर निकलवाया। इसके बाद सभी को घायलों को नगरिया सीएचसी भेजा गया, जहां से पांच घायल मेडिकल कालेज भेज दिए गए।

ट्रैक्टर ट्राली चालक हादसे के बाद भाग गया। जलालाबाद के प्रभारी निरीक्षक कमल सिंह ने बताया कि डीसीएम में करीब 22 लोग सवार थे। घायलों की स्थिति सामान्य है। जिन्हें ज्यादा चोट आईं थीं उन्हें बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कालेज भेजा है। डीसीएम को सीधा कराकर यातायात सुचारू करा दिया गया है।  

chat bot
आपका साथी