Bareilly College News : बरेली कालेज की पोस्टर प्रतियोगिता में दिखा बेटियों का दर्द

माय पैड बैंक की ओर से मिशन शक्ति के अंतर्गत बरेली कॉलेज में मंगलवार को पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पद्मावती अकेडमी अवंति बाई महिला कॉलेज जिंगल बेल बरेली कॉलेज सहित शहर के कई कॉलेजों एवं स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग लिया।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 02:16 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 02:16 PM (IST)
Bareilly College News : बरेली कालेज की पोस्टर प्रतियोगिता में दिखा बेटियों का दर्द
बरेली कॉलेज में आयोजित पोस्‍टर प्रतियोगिता में अपना पोस्‍टर दिखाती छात्रा।

बरेली, जेएनएन। माय पैड बैंक की ओर से मिशन शक्ति के अंतर्गत बरेली कॉलेज में  मंगलवार को पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पद्मावती अकेडमी, अवंति बाई महिला कॉलेज, जिंगल बेल, बरेली कॉलेज सहित शहर के कई कॉलेजों एवं स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग लिया।  इन सभी को चार मुख्य विषय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नारी सुरक्षा नारी सम्मान, महावारी कन्या भ्रूण हत्या और महिला सशक्तिकरण पर पोस्टर बनाने के लिए कहा गया। सभी को एक घण्टे का समय दिया गया। मुख्य अतिथि बरेली डीपीओ, अनीता अहिरवार, सीडीओ बरेली चंद्र मोहन गर्ग, बरेली कॉलेज चीफ प्रॉक्टर वंदना शर्मा, प्राचार्य डॉ अनुराग मोहन, एनजीओ माईपैड बैंक के संस्थापक चित्रांश सक्सेना मौजूद रहे। सीडीओ ने सभी बच्चों की पेंटिंग देखी और तारीफ की। कार्यक्रम में जज वन स्टॉप सेंटर से सौम्या वर्मा व संजीव जिंदल रहे।

देर शाम तक आएगा परिणाम

प्रतियोगिता का परिणाम शाम तक घोषित किया जाएगा। परिणाम जानने के लिए हमारे साथ बने रहें। 

chat bot
आपका साथी