बरेली में बाइक सवारों का दुस्साहस, चौकी के सामने खीचा व्यापारी नेता की बेटी से पर्स

Bareilly Crime कुतुबखाना चौकी के सामने व्यापारी नेता की बेटी से सरेआम बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दे दिया। जब तक युवती कुछ समझ पाती तब तक बाइक सवार उसका पर्स लेकर फरार हो चुके थे।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 10:52 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 10:52 AM (IST)
बरेली में बाइक सवारों का दुस्साहस, चौकी के सामने खीचा व्यापारी नेता की बेटी से पर्स
बरेली में बाइक सवारों का दुस्साहस, चौकी के सामने खीचा व्यापारी नेता की बेटी से पर्स

बरेली, जेएनएन। Bareilly Crime:  कुतुबखाना चौकी के सामने व्यापारी नेता की बेटी से सरेआम बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दे दिया। जब तक युवती कुछ समझ पाती तब तक बाइक सवार उसका पर्स लेकर फरार हो चुके थे। शिकायत के बाद काेतवाली पुलिस ने लूट की बजाय महज गुमशुदगी में मामला दर्ज कर निपटा दिया।

सीबीगंज की वेस्ट एंड कॉलोनी निवासी व्यापारी नेता सुरेश गुप्ता ने बताया कि उनकी बेटी मेघा गुप्ता रविवार शाम कुतुबखाना चौकी के सामने सामान खरीदने गई थी। एक दुकान पर गाड़ी रोक सामान खरीदने के लिए स्कूटी की डिग्गी से पर्स निकाला ही था कि पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाश पर्स छीन कर फरार हो गए।

युवती चीखी-चिल्लाई लेकिन बदमाश तब तक आंखों से ओझल हो चुके हैं। युवती जब रिपोर्ट लिखवाने कुतुबखाना चौकी पहुंची तो चौकी इंचार्ज ने उससे लूट की जगह गुमशुदगी की तहरीर लेकर रफा-दफा कर दिया। व्यापारी नेता ने बताया कि उनकी लड़की के पर्स में सोने की अंगूठी, 25 सो रुपए नगद व एटीएम कार्ड था।

राेजाना होती है वारदात, पुलिस कार्रवाई से करती है इन्कार

कुतुबखाना में रोजना मोबाइल चोरी पर्स चोरी या लूट की वारदात होती है, लेकिन पुलिस कार्रवाई के बजाए पीड़ितों से गुमशुदगी की तहरीर मांगकर मामला रफादफा कर देती है। 

chat bot
आपका साथी