बरेली में ग्राम प्रधानी के चुनाव की रंजिश में दलित महिला प्रत्याशी पर घर में घुसकर हमला

बहेड़ी तहसील के गांव सिंगौती में चुनावी रंजिश को लेकर प्रधानी का चुनाव लड़ने वाली एक दलित महिला के घर में घुसकर दूसरे समुदाय के लोगोंं ने हमला कर दिया। महिला ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया कि वह पंचायत चुनाव में प्रधान पद के लिए लड़ी थी।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 10:21 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 10:21 AM (IST)
बरेली में ग्राम प्रधानी के चुनाव की रंजिश में दलित महिला प्रत्याशी पर घर में घुसकर हमला
हमलावरों ने जाति-सूचक शब्दों का प्रयोग कर उसे जलील करते हुए जमकर पीटा।

बरेली, जेएनएन। बहेड़ी तहसील के गांव सिंगौती में चुनावी रंजिश को लेकर प्रधानी का चुनाव लड़ने वाली एक दलित महिला के घर में घुसकर दूसरे समुदाय के लोगोंं ने हमला कर दिया। महिला ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में गांव सिंगौती निवासी मूर्तिदेवी ने आरोप लगाया है कि वह पंचायत चुनाव में प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ी थी। इसी से रंजिश मानते हुए गांव के ही दूसरे समुदाय के करीब एक दर्जन लोगोंं ने उस वक्त उसके घर पर लाठी-डंडें लेकर धावा बोल दिया जब उसके घर के पुरुष खेतों पर काम करने गये हुए थे। आरोप लगाया कि हमलावरों ने जाति-सूचक शब्दों का प्रयोग कर उसे जलील करते हुए जमकर पीटा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी