सवारियों से भरी डग्गामार कार ने किसान को रौंदा, मौके पर ही मौत

नवाबगंज में सड़क पार कर रहे एक किसान को सामने से आती एक डग्गामार कार ने रौंद डाला। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। उसकी मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 04:31 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 04:31 PM (IST)
सवारियों से भरी डग्गामार कार ने किसान को रौंदा, मौके पर ही मौत
नवाबगंज में सड़क पार कर रहे एक किसान को सामने से आती एक डग्गामार कार ने रौंद डाला।

बरेली, जेएनएन। नवाबगंज में सड़क पार कर रहे एक किसान को सामने से आती एक डग्गामार कार ने रौंद डाला। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। उसकी मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। जबकि डग्गामार कार चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की तहरीर मृतक के पुत्र की ओर से डग्गामार कार चालक के खिलाफ थाना नवाबगंज में दी गयी है ।ग्राम बिशनपुर निवासी तेजराम 60 वर्ष पुत्र खूबचन्द्र खेती किसानी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। शुक्रवार की दोपहर वह अपने खेत से वापस घर आ रहे थे। कि गांव के पास पीलीभीत हाईवे पर सड़क को पार करते समय बरेली की ओर से तेज गति से आती सवारियों से भरी एक डग्गामार ईको कार ने उन्हें रौंद डाला। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जिसकी सूचना मिलते ही उनके परिजन रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। जबकि डग्गामार ईको कार चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की तहरीर उनके बेटे की ओर से कार चालक के खिलाफ थाना नवाबगंज में दी गयी है।

chat bot
आपका साथी