सावधान! साइबर ठग अब हो गए हैं और भी हाईटेक, पैसा उड़ाने के बाद मैसेज भी नहीं आता

विकास भवन से रिटायर्ड एकाउंटेंट के खाते से साइबर ठगों ने बेहद ही शातिर तरीके से चार बार में 28 हजार रुपये निकाल लिए।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 01:46 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 01:46 PM (IST)
सावधान! साइबर ठग अब हो गए हैं और भी हाईटेक, पैसा उड़ाने के बाद मैसेज भी नहीं आता
सावधान! साइबर ठग अब हो गए हैं और भी हाईटेक, पैसा उड़ाने के बाद मैसेज भी नहीं आता

बरेली, जेएनएन : विकास भवन से रिटायर्ड एकाउंटेंट के खाते से साइबर ठगों ने बेहद ही शातिर तरीके से चार बार में 28 हजार रुपये निकाल लिए। एकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक होने के बाद भी रुपये निकालने का एक बार भी पीडि़त को मैसेज नहीं आया। बीस दिन बाद जब वह खाते से पेंशन के रुपये निकालने पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। खाते में सिर्फ 86 रुपये थे। बैंक में जानकारी की, तब ठगी का पता चल सका। पीडि़त ने एसएसपी से शिकायत की तो उनके आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

नवाबगंज के गांधी टोला निवासी काली चरन विकास भवन में एकाउंटेंट थे। 2015 में रिटायर्ड होने के बाद पेंशन स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में आती है। पिछले दिनों वह बैंक से रुपये निकालने पहुंचे तो पला चला कि खाते में सिर्फ 86 रुपये हैं। बैंक कर्मियों से पता किया तो मालूम चला कि उनके खाते से 21 दिसंबर को चार बार में रुपये निकाले गए हैं। उन्होंने बैंक कर्मियों से शिकायत करते हुए कहा कि उन्होंने फोन पर किसी को एकाउंट से संबंधित जानकारी ही नहीं दी तो रुपये कैसे निकले। इतना ही नहीं उनका मोबाइल नंबर एकाउंट से लिंक है तो रुपये निकलने का मैसेज एक बार भी क्यों नहीं आया। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

chat bot
आपका साथी