Cyber Crime in Bareilly : बरेली में जालसाजाें ने रिटायर्ड फौजी काे दिया रकम दोगुनी करने का झांसा, ठगे डेढ़ लाख

Cyber Crime in Bareilly रिटायर्ड फौजी को ठग ने अलग-अलग कंपनियों में रकम लगा इनवेस्टर बनने के सब्जबाग दिखाए। कम निवेश में अधिक फायदा का झांसा देकर फौजी से डेढ़ लाख रुपये लिये। इसी के बाद भरोसा जताकर एक लाख रुपये खुद की जरूरत के लिए ले लिये।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:58 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:58 AM (IST)
Cyber Crime in Bareilly : बरेली में जालसाजाें ने रिटायर्ड फौजी काे दिया रकम दोगुनी करने का झांसा, ठगे डेढ़ लाख
Cyber Crime in Bareilly : बरेली में जालसाजाें ने रिटायर्ड फौजी काे दिया रकम दोगुनी करने का झांसा

बरेली, जेएनएन। Cyber Crime in Bareilly : रिटायर्ड फौजी को ठग ने अलग-अलग कंपनियों में रकम लगा इनवेस्टर बनने के सब्जबाग दिखाए। कम निवेश में अधिक फायदा का झांसा देकर फौजी से डेढ़ लाख रुपये लिये। इसी के बाद भरोसा जताकर एक लाख रुपये खुद की जरूरत के लिए ले लिये। कोई फायदा न होने पर फाैजी ने जब रकम मांगी तो ठग उल्टा उन्हें ही धमकाने लगा। बारादरी पुलिस ने फौजी की तहरीर पर आरोपित विनोद कुमार निवासी सौ फुटा रोड के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।,

रिटायर्ड फौजी ओमशंकर बारादरी के कटरा चांद खां के रहने वाले हैं। बताया कि सेवानृिवत्त होने के बाद सौ फटा रोड निवासी एलआइसी एजेंस विनोद गौतम से बातचीत हुई। विनोद ने रकम अलग-अलग कंपनियों में रकम लगा कम समय में दोगुना फायदा कमवाने का झांसा दिया। भरोसे में लेने के लिए कई लोगों से बात कराई। इस पर आरोपित पर भरोसा कर बैठा और उसे डेढ़ लाख रुपये दे दिये। जमा रकम की ठग ने रसीद भी दी। इधर, बाद में जरूरी काम बता एक एक लाख रुपये लिये। अब ठग रकम देने से ही इन्कार कर रहा है। दबाव पर उल्टा धमका रहा है। एसएसपी के निर्देश पर बारादरी पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। इंस्पेक्टर बारादरी नीरज मलिक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी