सर्दी, जुकाम के इलाज से पहले ओपीडी में होगी कोविड जांच

कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए जिला अस्पताल में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी। इसके तहत ओपीडी के मरीजों व तीमारदारों की एंटीजन जांच कराई जाएगी। वार्ड में मरीज के साथ एक तीमारदार को कोरोना जांच में निगेटिव आने के बाद ही रोका जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 07:27 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 07:27 PM (IST)
सर्दी, जुकाम के इलाज से पहले ओपीडी में होगी कोविड जांच
सर्दी, जुकाम के इलाज से पहले ओपीडी में होगी कोविड जांच

बरेली, जेएनएन : कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए जिला अस्पताल में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी। ओपीडी के मरीजों व तीमारदारों की एंटीजन जांच कराई जाएगी। वार्ड में मरीज के साथ एक तीमारदार को कोरोना जांच में निगेटिव आने के बाद ही रोका जाएगा। इसके अलावा ईसीजी, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे व अन्य जांचों के लिए एंटीजन टेस्ट आवश्यक किया गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक समेत जिला व मंडल स्तर के सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को इस बाबत जरूरी गाइडलाइन भेज दी है। संक्रमितों लिए अलग से होल्डिग एरिया व आइसोलेशन वार्ड

गाइडलाइन के मुताबिक चिकित्सालय परिसर में जो रोगी व तीमारदार एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आएंगे, उनकी आरटी-पीसीआर जांच होगी। जांच में संदिग्ध या संक्रमित पाए जाने वाले रोगियों के लिए अलग से होल्डिग एरिया व आइसोलेशन वार्ड रहेगा। 12 घंटे से पहले संक्रमित जगह का नहीं होगा उपयोग

जांच में कोरोना संक्रमित मिलने पर उस ब्लॉक या स्थान को विसंक्रमित किया जाएगा। इस जगह का उपयोग 12 घंटे से पहले नहीं होगा। एक मरीज के साथ एक तीमारदार को ही अनुमति

शहर में तेजी से संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसके चलते जिला अस्पताल में आवश्यक रूप से कोविड हेल्प डेस्क बनानी होगी। भीड़ नियंत्रित करने के लिए रोगी के साथ एक ही तीमारदार को प्रवेश की अनुमति मिलेगी। --------------------------------

अस्पताल के अंदर कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ रोगी और तीमारदार की एंटीजन जांच के निर्देश आए हैं। सीएमओ से बात कर गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है।

- डा. सुबोध शर्मा, एडीएसआइसी, जिला अस्पताल

chat bot
आपका साथी