Covid Vaccine News : बरेली में वैक्सीन लगवाने के बाद शरीर पर चिपकने लगे लोहे के बर्तन, इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ राेडवेज परिचालक का वीडियाे

Covid Vaccine News यूपी केे बरेली में रहने वाले एक रोडवेज परिचालक ने चौंकाने वाला दावा किया है।उनका कहना है कि वैक्सीन लगवाने के बाद उनके शरीर पर लोहे के बर्तन चिपकने लगे है।उनके किए गए दावे का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Fri, 20 Aug 2021 06:44 AM (IST) Updated:Fri, 20 Aug 2021 01:56 PM (IST)
Covid Vaccine News : बरेली में वैक्सीन लगवाने के बाद शरीर पर चिपकने लगे लोहे के बर्तन, इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ राेडवेज परिचालक का वीडियाे
Covid Vaccine News : बरेली में वैक्सीन लगवाने के बाद शरीर पर चिपकने लगे लोहे के बर्तन

बरेली, जेएनएन। Covid Vaccine News : यूपी केे बरेली में रहने वाले एक रोडवेज परिचालक ने चौंकाने वाला दावा किया है।उनका कहना है कि वैक्सीन लगवाने के बाद उनके शरीर पर लोहे के बर्तन चिपकने लगे है।उनके किए गए दावे का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। जबकि जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने उनके दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि एडवर्स इवेंट फालोविंग इम्यूनिजेशन (एईएफआइ) ने इस तरह के दावों को गलत पाया गया है।

मामला सुभाषनगर में रहने वाले एक रोडवेज परिचालक पवन टंडन का है, जिनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पवन कह रहे है कि उन्होंने कोविड वैक्सीन लगवाई थी।जिसके बाद उन्हें सुस्ती, थकान और घबराहट की शिकायत हुई।उनका कहना है कि उसके बाद उनके शरीर पर लोहे की चीजें चिपकने लगी।जिसकी शिकायत उन्होंने सीएम पोर्टल और डीएम कार्यालय में भी की। इस पर उन्हें अस्पताल बुलरया गया । पवन का कहना है कि अस्पताल पहुंचने पर उनके प्रति डॉक्टरों का व्यवहार ठीक नहीं था। वह उन्हें मानसिक रोगी बता रहे है।

वैक्सीनेशन के बाद सामने आए ऐसे दावों को एईएफआइ ने अपनी रिपोर्ट में गलत ठहराया है। - डा. आरएन सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

chat bot
आपका साथी