बरेली में स्वास्थ्य कर्मियों को आज लगेगा सुरक्षा का पहला टीका

महीनों से जिस घड़ी का इंतजार था वो आ ही गई। शनिवार को लांचिंग के साथ स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। सरकार की मंशा से इतर किसी अपात्र को वैक्सीन न लगे इसके लिए सरकार ने 16 जनवरी को होने वाले वैक्सीनेशन से ठीक एक दिन पहले व्यवस्था में एक और बदलाव किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 02:42 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 02:42 AM (IST)
बरेली में स्वास्थ्य कर्मियों को आज लगेगा सुरक्षा का पहला टीका
बरेली में स्वास्थ्य कर्मियों को आज लगेगा सुरक्षा का पहला टीका

बरेली, जेएनएन: महीनों से जिस घड़ी का इंतजार था, वो आ ही गई। शनिवार को लांचिंग के साथ स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। सरकार की मंशा से इतर किसी अपात्र को वैक्सीन न लगे, इसके लिए सरकार ने 16 जनवरी को होने वाले वैक्सीनेशन से ठीक एक दिन पहले व्यवस्था में एक और बदलाव किया है। अब वैक्सीनेशन से पहले वैरिफायर आपकी पहचान कागजों से तो पुख्ता करेगा ही, इसके साथ ही फोटो खींचकर कोविन एप पर अपलोड भी करेगा। इसके बाद ही वैक्सीनेशन किया जाएगा। इस दौरान वैक्सीनेटर विशेष वी-विन शील्ड भी लगाए रखेंगी। पहले चरण में जिन लोगों को टीके लगाए जाएंगे, उन्हें दूसरा टीका 28 दिन बाद फिर लगेगा। आइसपैक में नहीं रखी जाएगी वैक्सीन

शुक्रवार रात हुई बैठक में एक और बदलाव किया गया कि वैक्सीनेशन सेटर पर एक बार वायल खुलने के बाद इसे दोबारा आइसपैक में नहीं बल्कि खुले में ही रखा जाएगा। इसके अलावा खुले में भी चार घंटे तक वैक्सीन रख सकेंगे। इसके बाद अगर बॉयल में वैक्सीन है भी तो इसका उपयोग नहीं होगा। बताया गया कि वैक्सीन फ्रीज और हीट सेंसिटिव है, इसलिए ये फैसला लिया गया है। गंगाशील अस्पताल में मंत्री संतोष गंगवार करेंगे लान्च

हर केंद्र पर सुबह नौ बजे सेशन शुरू कर दिया जाएगा। साढ़े दस बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैक्सीन ऑनलाइन लांच करेंगे। इसके बाद वैक्सीनेशन शुरू होगा। जिले में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार गंगाशील आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में वैक्सीनेशन का शुभारंभ करेंगे। आंवला सांसद धर्मेद्र कश्यप और बिथरी चैनपुर विधायक राजेश मिश्रा (पप्पू भरतौल) विशिष्ट अतिथि होंगे। वहीं, लॉचिग से पहले सभी केंद्रों पर वैरिफायर और वैक्सीनेटर कोविन एप पर सेशन शुरू कर देंगे। हर सेशन पर 40 साल या इससे ज्यादा उम्र के 100 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई जानी है। इस तरह 800 लोगों का वैक्सीनेशन करने की प्लानिंग है। 10 फीसद अतिरिक्त भेजी गईं डोज

शनिवार को वैक्सीनेशन के लिए सभी आठ केंद्रों के लिए वैक्सीन भेज दी गई हैं। हर पांच मिलीलीटर की वायल में दस डोज हैं, लेकिन इनमें से करीब एक डोज इंजेक्शन रीफिल करने में लग जाएगी। ऐसे में दस डोज के वायल में नौ लोगों का वैक्सीनेशन हो सकेगा। सभी जगह वैक्सीनेशन के लिए 10 फीसद अतिरिक्त डोज भेजी गई है। जिला वैक्सीन स्टोर से नौ केंद्रों के लिए वैक्सीन कैरियर में वायल सुरक्षा के साथ भेजी गईं, जहां इन्हें आइस लाइंड रेफ्रीजरेटर (आइएलआर) में रखा जाएगा। महज जिला महिला अस्पताल की वैक्सीन जिला वैक्सीन स्टोर के आइएलआर में रखी हैं। ये सुबह साढ़े आठ बजे भेजी जाएंगी। आज इन आठ केंद्रों पर वैक्सीनेशन

जिला महिला अस्पताल, एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज, रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज, गंगाशील आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, राजश्री मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट, नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फरीदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बहेड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र। सभी केंद्रों पर स्थानीय नोडल अफसर के अलावा स्वास्थ्य महकमे के सीनियर अफसर और प्रशासनिक अधिकारी भी नोडल अधिकारी होंगे। वैक्सीनेशन सेंटर के छह प्वाइंट पर इनकी ड्यूटी

वैक्सीनेशन के वक्त छह चयनित जगह पर छह स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी रहेगी। वैक्सीनेशन केंद्र के मुख्य गेट पर सुरक्षाकर्मी, वैरिफायर यानी जांचकर्ता, वैक्सीनेटर व एडिशनल वैक्सीनेटर के अलावा वेटिग रूम में ऑब्जर्वर व एक सहायक की ड्यूटी रहेगी। आग से सुरक्षा व बुनियादी जरूरतें परखीं

जिला सर्विलांस अधिकारी व अभियान के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. रंजन गौतम, दमकल महकमे के अधिकारी के साथ जिले के वैक्सीनेशन केंद्रों पर पहुंचे। यहां उन्होंने अस्पताल परिसर में आग से सुरक्षा के उपायों का जायजा लिया। सभी जगह फायर अफसरों ने स्वास्थ्यकर्मियों को अग्निशमन यंत्रों के इस्तेमाल का दोबारा प्रशिक्षण भी दिया। आशा, एएनएम और डॉक्टर से कर सकेंगे संपर्क

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरएन सिंह ने बताया कि हर डोज की तरह वैक्सीनेशन के बाद 30 मिनट तक वैरिफायर रूम में निगरानी रखी जाएगी। इसके बाद भी अगर किसी शख्स को घर जाने के बाद किसी तरह की सलाह की जरूरत हो, तो उनके पास वैक्सीनेशन केंद्र से जुड़े क्षेत्रीय स्वास्थ्यकर्मियों के नंबर होंगे। इनमें आशा, एएनएम और डॉक्टर के मोबाइल नंबर भी शामिल होंगे। वैक्सीन लगवाने वालों के लिए जरूरी बातें

- पंजीकरण के दौरान उपयोग आइडी ही लेकर वैक्सीनेशन केंद्र जाएं।

- वैरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड का भी उपयोग कर सकते हैं।

- आधार कार्ड से वैरिफिकेशन कराने पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा।

- ऐसे में आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर साथ लेकर ही आएं।

- बिना वेरिफिकेशन के किसी भी सूरत में वैक्सीनेशन नहीं हो सकेगा।

- कपड़े कुछ ऐसे पहनें जिससे बाजू में इंजेक्शन लगवाने में असुविधा न हो।

-----------

जिले में कोविशील्ड लॉचिग के साथ ही वैक्सीनेशन की सभी तैयारियां की जा चुकी हैं। सभी जगह कोल्ड चेन के साथ वैक्सीन भेज भी दी हैं।

- डॉ. एसके गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बरेली

-------------

chat bot
आपका साथी