Covid Vaccination in Bareilly : बरेली में युवाओं से ज्यादा बुजुर्ग् करा रहे कोविड वैक्सीनेशन, जानिये किस वर्ग के लोग वैक्सीनेशन के प्रति ज्यादा जागरूक

Covid Vaccination in Bareilly कोरोना संक्रमण को हराने के लिए टीकाकरण में युवाओं की भागीदारी भी शुरू हो चुकी है। मंगलवार को टीकाकरण के लिए जिले के विभिन्न केंद्रों पर 18 से 44 आयुवर्ग के 3120 लोगों का पंजीकरण था इनमें से 2741 युवाओं ने वैक्सीनेशन कराया।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 09:30 AM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 09:30 AM (IST)
Covid Vaccination in Bareilly : बरेली में युवाओं से ज्यादा बुजुर्ग् करा रहे कोविड वैक्सीनेशन, जानिये किस वर्ग के लोग वैक्सीनेशन के प्रति ज्यादा जागरूक
मंगलवार को 3120 वंजीकृत युवाओं में से 2741 वैक्सीन लगवाने केंद्रों पर पहुंचे।

बरेली, जेएनएन। Covid Vaccination in Bareilly : कोरोना संक्रमण को हराने के लिए टीकाकरण में युवाओं की भागीदारी भी शुरू हो चुकी है। मंगलवार को टीकाकरण के लिए जिले के विभिन्न केंद्रों पर 18 से 44 आयुवर्ग के 3120 लोगों का पंजीकरण था, इनमें से 2741 युवाओं ने वैक्सीनेशन कराया। मंगलवार को पंजीकृत युवाओं के सापेक्ष 88 फीसद युवाओं ने टीकाकरण कराया।

युवाओं के अलावा टीकाकरण केंद्रों पर 45 से 59 साल और बुजुर्गों का भी टीकाकरण चल रहा है। इस वर्ग में मंगलवार को तीन हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य था। 3271 लोगों ने केंद्रों पर पहुंचकर वैक्सीन लगवाई। यानी, करीब 109 फीसद वैक्सीनेशन हुआ। 45 से 59 साल के 1077 लोगों ने पहली और 955 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। वहीं, 60 वर्ष या इससे ज्यादा उम्र के 500 लोगों ने पहली और 739 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई।

सभी आयु वर्ग को मिलाकर कुल 570 वैक्सीन की वायल लगीं। इनमें से 293 वायल ग्रामीण और 277 वायल की शहरी क्षेत्र में खपत हुई। जिनसे कुल 3109 डोज कोविशील्ड की और 2903 डोज कोवैक्सीन की लगीं। इनमें युवा वर्ग समेत अन्य आयु वर्ग भी शामिल हैं।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एसके गर्ग ने बताया कि जिले में कोविड वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को लगातार जागरूक कराया जा रहा है। इसी वजह से टीकाकरण तेजी से बढ़ा है। वैक्सीनेशन बढ़ाने की दिशा में अतिरिक्त प्रयास भी होंगे।

chat bot
आपका साथी