Covid-19 Third Wave Alert in Bareilly : डीआरडीओ से 300 बेड कोविड अस्पताल पहुंची आक्सीजन जनरेशन मशीन, आज स्थापित हाेगा प्लांट

Covid-19 Third Wave Alert in Bareilly कोविड संक्रमण की दूसरी लहर में संक्रमितों के लिए आक्सीजन की किल्लत सामने आई तो शासन ने कई जिलों में आक्सीजन प्लांट लगाने का फैसला लिया। मंडल में कुल 21 और इनमें से जिले में छह जगह आक्सीजन प्लांट लगने स्वीकृत हुए।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 08:30 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 08:30 AM (IST)
Covid-19 Third Wave Alert in Bareilly : डीआरडीओ से 300 बेड कोविड अस्पताल पहुंची आक्सीजन जनरेशन मशीन, आज स्थापित हाेगा प्लांट
Covid-19 Third Wave Alert in Bareilly : डीआरडीओ से 300 बेड कोविड अस्पताल पहुंची आक्सीजन जनरेशन मशीन

बरेली, जेएनएन। Covid-19 Third Wave Alert in Bareilly : कोविड संक्रमण की दूसरी लहर में संक्रमितों के लिए आक्सीजन की किल्लत सामने आई तो शासन ने कई जिलों में आक्सीजन प्लांट लगाने का फैसला लिया। मंडल में कुल 21 और इनमें से जिले में छह जगह आक्सीजन प्लांट लगने स्वीकृत हुए। इसी कड़ी में मंडलीय 300 बेड कोविड अस्पताल में भी प्लांट लगाने की कवायद शुरू हुई। बुधवार को गुजरात के सूरत जिले से 960 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाली आक्सीजन जनरेशन मशीन 300 बेड कोविड अस्पताल पहुंच गई। यह मशीन रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने भिजवाई है।

यहां करीब एक हजार लीटर प्रति मिनट आक्सीजन सप्लाई की क्षमता का प्लांट भी है। इतनी क्षमता के प्लांट से 300 बेड कोविड अस्पताल में एक साथ 165 बेड पर आक्सीजन सप्लाई शुरू हो सकेगी। गुरुवार को ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह स्थापित हो जाएगा।

जनरेटर से भी दिया जाएगा कनेक्शन 

300 बेड कोविड अस्पताल में आक्सीजन प्लांट चलाने के लिए अलग से ट्रांसफार्मर कनेक्शन दिया गया है। वहीं, बिल्डिंग के दूसरी ओर जनरेटर सेट लगे हैं। बिजली जाने पर आक्सीजन निर्माण व आपूर्ति बाधित न हो, इसलिए जनरेटर से भी बिजली आपूर्ति दी जा रही है।

तीन स्टेरलाइजेशन मशीन भी पहुंचीं 

शासन ने कोरोना संक्रमण के दौरान प्रयोग होने वाले उपकरणों को संक्रमण रहित करने के लिए तीन स्ट्रेलाइजेशन मशीन भी तीन सौ बेड अस्पताल भेजी हैं। दस लाख रुपये कीमत वाली इन मशीनों से आइसीयू के उपकरण 30 सेकेंड के भीतर ही संक्रमण रहित हो जाएंगे।

डीआरडीओ से आक्सीजन जनरेशन मशीन 300 बेड कोविड अस्पताल पहुंच गई हैं। इन्हें स्थापित कराकर प्लांट आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। - डॉ.एसके गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बरेली

chat bot
आपका साथी