Coronavirus Second Wave News : शाहजहांपुर में संक्रमण का खाैफ, सफर से दूर हुए यात्री, 120 बसों के थमे पहिए

Coronavirus Second Wave News बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से लोगों ने सफर से भी दूरी बना ली है। यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से परिवहन विभाग की 120 बसों पर ब्रेक लगा दिया गया है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 09:44 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 09:44 PM (IST)
Coronavirus Second Wave News : शाहजहांपुर में संक्रमण का खाैफ, सफर से दूर हुए यात्री, 120 बसों के थमे पहिए
Coronavirus Second Wave News : शाहजहांपुर में संक्रमण का खाैफ, सफर से दूर हुए यात्री, 120 बसों के थमे पहिए

बरेली, जेएनएन। Coronavirus Second Wave News : बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से लोगों ने सफर से भी दूरी बना ली है। यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से परिवहन विभाग की 120 बसों पर ब्रेक लगा दिया गया है। प्रदेश के बाहर बसें न जाने की वजह से महज छह से सात हजार यात्री ही सफर कर रहे है।

जिले में परिवहन विभाग की बसों से सामान्य दिनों 28 से 30 हजार यात्री हर दिन सफर करते है। जिसमे सबसे ज्यादा दिल्ली मार्ग पर यात्री जाते है। लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से यात्रियों ने काफी हद तक बाहर जाना कम कर दिया है। जिस वजह से परिवहन विभाग के अधिकारियों ने भी बसों की संख्या कम करना शुरू कर दिए। निगम की 123 व अनुबंधित 77 बसों में महज 80 बसों से ही यात्री भेजे जा रहे है।

ऐसे में यात्रियों को काफी देर तक बसों का इंतजार भी करना पड़ रहा है। मई माह में संक्रमण का खतरा बढ़ने की वजह से से प्रदेश के बाहर भी बसों को सरकार ने भेजना बंद कर दिया है। जिस वजह से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रेन ही एक मात्र विकल्प बचा है।

30 बसें चल रही थी दिल्ली मार्ग पर

परिवहन विभाग दिल्ली के लिए उसे 30 बसें सामान्य दिनों में चला रहा था। जिसे सबसे ज्यादा आय भी विभाग को होती थी। इन बसों को विभाग ने अभी खड़ा करा दिया।

 पुराना संक्रमण की वजह से यात्रियों की संख्या काफी कम हो गई है। इसके अलावा बसों में 50 फीसद ही यात्री भेजे जा रहे हैं ताकि उन्हें कोरोना से बचाया जा सके। यात्रियों की संख्या जिस दिन बढ़ जाती है उसी हिसाब से बसों को भी बढ़ा दिया जाता है। एसके वर्मा, एआरएम

chat bot
आपका साथी