Coronavirus News Update : शाहजहांपुर में कोरोना से पहली मौत, व्‍यापारी ने तोड़ा दम

Shahjahanpur Coronavirus News Update कोरोना संक्रमित स्पेयर पार्ट्स व्यापारी की मौत हो गई। उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने पर शनिवार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 12:08 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 01:55 PM (IST)
Coronavirus News Update : शाहजहांपुर में कोरोना से पहली मौत, व्‍यापारी ने तोड़ा दम
Coronavirus News Update : शाहजहांपुर में कोरोना से पहली मौत, व्‍यापारी ने तोड़ा दम

शाहजहांपुर, जेएनएन। Shahjahanpur Coronavirus News Update : कोरोना संक्रमित स्पेयर पार्ट्स व्यापारी की मौत हो गई। उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने पर शनिवार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जिले में इस बीमारी से अब तक यह पहली मौत है।

सदर थाना क्षेत्र के बाडूजई मुहल्ला निवासी स्पेयर पार्ट्स विक्रेता को कई दिनों से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उनका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। शनिवार को उनका सैंपल लेकर मेडिकल कॉलेज की ही ट्रूनेट मशीन से जांच कराई गई थी। रविवार देर रात उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें मेडिकल कॉलेज के एलटू अस्पताल में क्वारंटाइन करा दिया गया था। सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे उनकी मौत हो गई। कोरोना पॉजिटिव की मौत होने से अस्पताल प्रशासन में खलबली मच गई। इसके बाद मामले की जानकारी उनके परिजनों व प्रशासन को दी गई।

जिसके बाद मेडिकल कॉलेज में आने-जाने वालों पर रोक लगा दी गई। सिर्फ गंभीर मरीजों को इमरजेंसी में जाने दिया जा रहा है। इसके अलावा कोविड 19 अस्पताल व मेडिकल कॉलेज के सभी वार्डों में सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। प्रशासन कोविड गाइडलाइन के अनुसार शव की अंत्येष्टि कराने की तैयारी कर रहा है।

व्यापारी को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जिस वजह से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। रविवार देर शाम रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कोविड 19 की गाइड लाइन के अनुसार ही आगे की कार्रवाई कराई जाएगी।-डॉ. एसपी गौतम, सीएमओ 

chat bot
आपका साथी