Coronavirus News Update : शाहजहांपुर में चार फीसद के पार हुई कोविड पॉजिटव दर

कोविड पॉजिटिव दर में लगातार वृद्धि दर्ज हो रही है। एक से 10 अगस्त के बीच 12996 लोगों का काेविड परीक्षण कराया गया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 11:30 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 11:30 PM (IST)
Coronavirus News Update : शाहजहांपुर में चार फीसद के पार हुई कोविड पॉजिटव दर
Coronavirus News Update : शाहजहांपुर में चार फीसद के पार हुई कोविड पॉजिटव दर

शाहजहांपुर, जेएनएन। कोविड पॉजिटिव दर में लगातार वृद्धि दर्ज हो रही है। एक से 10 अगस्त के बीच 12996 लोगों का काेविड परीक्षण कराया गया। इनमें 524 में कोरोना संक्रमण पाया गया। जो कि अंतरराष्ट्रीय औसत से अधिक 4.03 फीसद है। सबसे ज्यादा पॉजिटिव शहरी क्षेत्र में मिले है। दूसरे नंबर पर कलान, मिर्जापुर ब्लाक है। मदनापुर ब्लाक में अभी तक मात्र दो कोविड पॉजिटिव का मामला सामने आया है।

जनपद में अब तक 35 हजार के के करीब मरीजों की जांच हो चुकी है। इनमें एक से दस अगस्त के बीच 12996 लोगों का परीक्षण कराया गया। इनमें 524 कोविड पॉजिटिव मिले। नमूना के सापेक्ष पॉजिटिव फीसद दर 4.03 फीसद है। जबकि वैश्विक स्तर पर यह दर तीन फीसद के करीब है। इस लिहाज से जनपद में संक्रमण में तेजी से विस्तार माना जा सकता है।

मेडिकल टर्मिनोलॉजी के शब्दों का चलन बढ़ा

कोरोना वायरस महामारी के वक्त मेडिकल टर्मिनोलॉजी से जुड़े शब्दाें का बोलचाल में चलन बढ़ा है। आरटी पीसीआर टेस्ट, रैपिड एंटीबॉडीज टेस्ट, आमजन की भाषा बन गए हैं। यह शब्दों का आशय हर कोई समझने लगा है।

एंटीजेन टेस्ट पर सर्वाधिक जोर

कोविड संक्रमण की जांच के लिए कई विधियां अपनाई जा रही है। रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट, आरटी पीसीआर (रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलिमरेस चेन रिएक्शन) टेस्ट समेत स्टैंडर्ड क्यू कोविड 19 एजी डिटेक्शन किट, ह्यूमन आइजीजी एलिसा, एबचैक कोविड 19 एचजीएस,एलजीएम डिटेक्शन कि, मेकश्योर कोविड 19 रेपिड टेस्ट फार डिटेक्शन आफ कोरोना वायरस सरीखी टेस्ट किट से कोविड जांच की जाती है। लेकिन साउथ कोरिया की एंटीजेन टेस्ट किट काफी प्रयोग की जा रही है। एक अगस्त से दस अगस्त के बीच एंटीजेन जांच में सर्वाधिक 387 पॉजिटिव मरीज आए है। आरटीपीसीआर में 100, ट्रूनेट में 36 मरीज चिन्हित किए गए।

जांच विधि : कोविड पॉजिटिव

एंटीजेन टेस्ट : 387

आरटी- पीसीआर : 100

पॉजिटिव ट्रूनेट : 36

पॉजिटिव सीबी नाट : 01

एक से दस अगस्त के बीच चिन्हित कोविड पॉजिटिव

शहर 251, कलान 45, ददरौल 43, जलालाबाद 36, निगोही 29 तिलहर 26, पुवायां 19, कांट 18, भावलखेड़ा 11, मिर्जापुर 09, बंडा 07, खुटार 07, सिंधौली 07, कंटरा खुदागंज 03, मदनापुर 02 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले।

इस तरह बढ़ी पॉजिटिव मरीजों की संख्या

एक अगस्त को 23, दो अगस्त 26, तीन अगस्त 03, चार अगस्त 25, पांच अगस्त 124, छह अगस्त 44, सात अगस्त 77, आठ अगस्त 38, नौ अगस्त 81, दस अगस्त 83, 11 अगस्त 35, 12 अगस्त 30 पाॅजिटिव मरीज चिन्हित

अब कोविड जांच आसान हो गई है। एंटीजन व रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट कम खर्चीली है। इसकी रिपोर्ट भी 20 से 30 मिनट में आ जाती है। नाक और गले में पतली से नली डॉलकर कोविड परीक्षण किया जाता है, जो बेहद आसान व सरल है। डा. शैलेंद्र आर्या, एसीएमओ

chat bot
आपका साथी