Coronavirus Infection News : पीलीभीत में 23 नए कोरोना संक्रमित मिले, जनपद के शहरी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण ज्यादा

Coronavirus Infection News पीलीभीत जनपद में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से चल रही है। सोमवार की सुबह आई जांच रिपोर्ट में 23 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि की गई है। जिनमें तेरह मरीज तो शहरी क्षेत्र के हैं। वहीं पांच मरीज बीसलपुर क्षेत्र निवासी हैं।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 12:09 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 12:09 PM (IST)
Coronavirus Infection News : पीलीभीत में 23 नए कोरोना संक्रमित मिले, जनपद के शहरी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण ज्यादा
पूरनपुर क्षेत्र के दो, बिलसंडा, बरखेड़ा और ललौरीखेड़ा क्षेत्र के एक एक संक्रमित मिले।

बरेली, जेएनएन। Coronavirus Infection News : पीलीभीत जनपद में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से चल रही है। सोमवार की सुबह आई जांच रिपोर्ट में 23 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि की गई है। जिनमें तेरह मरीज तो शहरी क्षेत्र के हैं। वहीं पांच कोरोना मरीज बीसलपुर क्षेत्र निवासी हैं। इसके इलावा पूरनपुर क्षेत्र के दो, बिलसंडा, बरखेड़ा और ललौरीखेड़ा क्षेत्र के एक एक संक्रमित शामिल हैं। जनपद में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 88 हो गई है। शहर के पॉश इलाके बल्लभनगर निवासी 35 वर्षीय युवक और उसकी पत्नी में कोरोना संक्रमण पाया गया है। इसी तरह शहर के मुहल्ला निरंजनकुंज में रहने वाले तीस वर्षीय युवक में भी कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा एक अधिवक्ता में भी कोरोना संक्रमण पाया गया है। इसी तरह मुहल्ला साहूकारा में रहने वाले पिता पुत्री को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। शहर की कांसीराम कालोनी ईदगाह में भी 28 वर्षीय युवक में भी कोरोना संक्रमण पाया गया है। वहीं पूरनपुर नगर के मुहल्ला कायस्थान में मां बेटी को भी संक्रमित पाया गया है।  जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. चंद्रमोहन चतुर्वेदी ने बताया कि सोमवार की सुबह आई जांच रिपोर्ट में 23 नए केस मिले हैं. संक्रमित के क्षेत्रों को सैनिटाइज करने तथा लोगों की आवाजाही रोकने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी