Coronavirus in Animals : चेन्नई लायन सफारी की एक शेर और दो शेरनियों में मिला कोरोना संक्रमण, आइवीआरआइ की जांच में पॉजिटिव पाए गए

Coronavirus in Animals चेन्नई के वन्दलुरू लायन सफारी से भारतीय पशु चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान (आइवीआरआइ) में चार बाघ दो शेरनी और एक शेर के नमूने जांच के लिए आए। जांच के बाद एक शेर और दो शेरनियों के नमूनों की जांच रिपोर्ट काेविड पॉजिटिव आई।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 09:35 AM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 09:35 AM (IST)
Coronavirus in Animals : चेन्नई लायन सफारी की एक शेर और दो शेरनियों में मिला कोरोना संक्रमण, आइवीआरआइ की जांच में पॉजिटिव पाए गए
भारतीय पशु चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान में चार बाघ और एक शेर, दो शेरनियों के नमूनें जांच के लिए पहुंचे।

बरेली, जेएनएन।Coronavirus in Animals : चेन्नई के वन्दलुरू लायन सफारी से भारतीय पशु चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान (आइवीआरआइ) में चार बाघ, दो शेरनी और एक शेर के नमूने जांच के लिए आए। जांच के बाद एक शेर और दो शेरनियों के नमूनों की जांच रिपोर्ट काेविड पॉजिटिव आई। यह रिपोर्ट चेन्नई के वन्दलुरू लायन सफारी के प्रशासन को भेजी गई है।चेन्नई से बाघ और शेरों के नमूने आइवीआरआइ में दो दिन पहले पहुंचे थे।

आरटीपीसीआर जांच के बाद बाघों के नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि शेर और शेरनियों के रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई। इससे पहले तेलंगाना के हैदराबाद में आठ शेर संक्रमित मिल चुके हैं। इटावा के लायन सफारी से 14 शेर-शेरनियों के 16 नमूने आइवीआरआइ बरेली में जांच को भेजे जा चुके हैं। यहां की बीएसएल-3 लैब में जांच के बाद लायन सफारी इटावा के शेर में भी संक्रमण की पुष्टी हो चुकी है। जयपुर के नाहरगढ़ जूलोजिकलपार्क से भी शेर के नमूने भी आइवीआरआइ जांच के लिए आ चुके है। लगातार संक्रमित मिलते शेर-शेरनियों के चलते खतरा बढ़ता जा रहा है।

chat bot
आपका साथी