Coronavirus : पीलीभीत जेल की सात नंबर बैरक बनी कोविड बैरक, संक्रमित मिले 33 नए बंदी, 175 पर पहुंचा आकंडा

Coronavirus in Pilibhit जिला जेल में कोरोना संक्रमित बंदी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 11:18 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 11:18 AM (IST)
Coronavirus : पीलीभीत जेल की सात नंबर बैरक बनी कोविड बैरक, संक्रमित मिले 33 नए बंदी, 175 पर पहुंचा आकंडा
Coronavirus : पीलीभीत जेल की सात नंबर बैरक बनी कोविड बैरक, संक्रमित मिले 33 नए बंदी, 175 पर पहुंचा आकंडा

पीलीभीत, जेएनएन।Coronavirus in Pilibhit : जिला जेल में कोरोना संक्रमित बंदी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की सुबह आई जांच रिपोर्ट में 33 और बंदियों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद जिला जेल में अब तक कुल 175 बंदी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिला जेल की बैरक नंबर सात में निरुद्ध बंदियों में ही कोरोना संक्रमण पाया जा रहा है। इस बैरक में लगभग 200 बंदी निरुद्ध हैं। कांटेक्ट ट्रैकिंग के आधार पर बैरक नंबर सात में बंदियों के तीसरी बार कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। संक्रमित पाए गए बीस बंदियों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य संक्रमित बंदियों को जेल में ही आइसोलेट किया गया है।

chat bot
आपका साथी